पटना: बिहार में अभी भी मानसून (Monsoon in Bihar) सक्रिय है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के अधिकांश हिस्सों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश और वज्रपात की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: जून से कमजोर रहेगा जुलाई, 15 तक वज्रपात और बारिश की संभावना
इधर पटना मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए तात्कालिक ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, सारण, पटना, भोजपुर और अरवल के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हों तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें. बता दें कि इससे पहले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, औरगंबाद, गया, मधुबनी ने तात्कालिक अलर्ट जारी किया गया था.