पटना: मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. हालांकि राज्य के कुछ स्थानों पर आज आंशिक बादल छाए रहे. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर बिहार में अलर्ट, मौसम विभाग ने लिखा अधिकरियों को पत्र
'यास' तूफान का बिहार में असर
बंगाल के पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर संभावित ओमान द्वारा नामित चक्रवात 'यास'तेजी से विकसित हो गया है. चक्रवाती तूफान के 25 मई तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और फिर एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. बढ़ते हुए तीव्रता के साथ उत्तर पश्चिम में बढ़ता रहेगा और 26 मई को इसके उड़ीसा और पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है. इसके बाद झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश करने की संभावना है, राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा.