बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Weather Update: सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

बिहार में मौसम विभाग ने यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी तरफ राज्य के कई स्थानों पर मौसम शुष्क रहा. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई.

Weather Update Of Bihar
Weather Update Of Bihar

By

Published : May 31, 2021, 11:08 PM IST

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिएयलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार के मौसम में इन दिनों काफी परिवर्तन देखा जा रहा है. यही कारण है कि आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. गरज के साथ बिजली गिरने की अधिक संभावना है. साथ ही आने वाले अगले 24 घंटों के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- जानिए बिहार में मॉनसून कब देगा दस्तक, कितनी होगी बारिश

24 घंटों के दौरान बिहार में बारिश की संभावना

बिहार के मौसम में फिर से बदलाव दिखने लगा है. तापमान में भी हल्की वृद्धि होने लगी है. राज्य के कई स्थानों पर मौसम शुष्क रहा, वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और अधिकांश भागों में बादल छाए रहे.

ये भी पढ़ें-Bihar Flood Preparation: मानसून की आहट के साथ बाढ़ का डर, 15 जून तक सब कुछ दुरुस्त करने का आदेश

कहां हुई कितनी बारिश
बिहार के बहादुरगंज में 6 मिलीमीटर, फुलपरास-हुसैनगंज में 4 मिलीमीटर, झंझारपुर-निर्मली में 3 मिलीमीटर, पूर्णिया, बलरामपुर. कटिहार, त्रिवेणी, बांका, मनिहारी, सुपौल, पिपराही में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सबौर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ग्रीन अलर्ट: कोई खतरा नहीं
ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details