पटना : बिहार में मानसून ने दस्तक दी (Monsoon in Bihar) है.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि 13 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक देगी और आज इसने दस्तक दे दी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन आज प्रदेश में हो गया है. मानसून का प्रभाव राज्य के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में देखा जा रहा है. इस साल भी प्रदेश में मानसून अपने सामान्य आगमन तिथि को ही दी है.
ये भी पढ़ें - बिहार में फिर से मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, जल संसाधन मंत्री का दावा- 'है पूरी तैयारी'
तपती गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल है. 15 से 17 जून के दौरान पूरे प्रदेश भर में मानसून सक्रिय होगा. इसके लिए स्थितियां बननी शुरू हो गई हैं. मानसून के सक्रिय होने पर पहले सप्ताह में प्रदेश में सामान्य और सामान्य से हल्की अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है. तेज आंधी और बारिश की संभावना जतायी जा रही है.
''प्रदेश में मानसून अपने तय समय पर पहुंच गया है. 15 जून के बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. अभी पूरे प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह चल रहा है. इस साल मानसून अच्छा रहने का पूर्वानुमान है. अगले 2 दिन के फोरकास्ट की बात करें तो 15 जून को पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना बन रही है. 16 जून को पूरे प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है.''- आशीष सिंह, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना