बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना महावीर मंदिर में दर्शन के लिए मास्क पहनना अनिवार्य, सामाजिक दूरी बनाकर रखने की भी अपील

पटना महावीर मंदिर प्रशासन ने भगवान हनुमान जी का दर्शन करने आने वाले भक्तों से मंदिर में सामाजिक दूरी बनाकर दर्शन-पूजन करने की अपील की है. साथ ही बगैर मास्क के प्रवेश पर रोक (Ban on entry in Mahavir temple of Patna) लगा दी गयी. इसके साथ ही भक्तों से सुबह 10 से 12 बजे के बीच आने से परहेज करने के लिए कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के महावीर में करना है बजरंगबली का दर्शन
पटना के महावीर में करना है बजरंगबली का दर्शन

By

Published : Dec 26, 2021, 3:44 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले (Rising Cases of Corona Infection) को देखते हुए अब फिर से कड़ाई बरती जाने लगी है. लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के महावीर मंदिरमें बिना मास्क पहने प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अब हनुमान जी के दर्शन के लिए मास्क घर से पहनकर आना होगा, तभी श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. जो श्रद्धालु निर्देश का पालन नहीं करेंगे उनको हनुमान मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें:पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने 2 दिन पहले निर्देश जारी करते हुए हनुमान भक्तों से अपील की है कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए बिना मास्क के हनुमान मंदिर में प्रवेश न करें. यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. ऐस में ईटीवी भारत की टीम ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पड़ताल की तो पाया कि सभी भक्त हनुमान मंदिर में मास्क पहनकर पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर के प्रवेश गेट पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

मंदिर के सुरक्षाकर्मी भी पूरी तरीके से सजग दिख रहे हैं. लोगों को बिन मास्क के प्रवेश मंदिर में प्रवेश की इजातत नहीं दी जा रही है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक श्रद्धालु ने बताया कि यह जो फैसला लिया गया वह बेहद जरूरी है. लोग मंदिर परिसर ही नहीं बल्कि घरों से बाहर निकलने के साथ ही मास्क पहनकर ही निकले तभी कोरोना से बचाव होगा. मंदिर परिसर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिये जाने का फैसला सराहनीय है.

देखें वीडियो

महावीर मंदिर न्यास (Mahavir Mandir Trust) के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने बताया कि मास्क पहनकर मंदिर आने की व्यवस्था कोरोना की पहली लहर से ही जारी है. कोरोना के नए मामलों को देखते हुए इसे प्रवेश के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर आने वाले भक्तों से सामाजिक दूरी बनाकर मंदिर में दर्शन-पूजन करने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक मंदिर में भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है. प्रतिदिन सुबह 11 बजे होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए इस अवधि में भक्तों को मंदिर आने से परहेज करना चाहिए. पटना जंक्शन स्थित भगवान हनुमान के दो विग्रहों वाला प्रसिद्ध महावीर मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुला रहता है.

ये भी पढ़ें: पटना HC ने LNMU के 85 हजार छात्रों को दी बड़ी राहत, स्नातक-पीजी के पेंडिंग रिजल्ट का जल्द होगा प्रकाशन

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऐसा देखने में आता है कि कई लोग बेवजह समय व्यतीत करने या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण से मंदिर परिसर में घंटों बैठे रहते हैं. ऐसे लोगों से अपील की गई है कि मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए ही आएं और उसके बाद यथाशीघ्र मंदिर से बाहर चले जाएं. इससे मंदिर परिसर में भीड़ जमा नहीं होगी और सबको सुविधा होगी. मंदिर के प्रवेश द्वार, नैवेद्यम काउंटर और अन्य स्थानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. भक्तों से अपने हाथों को सैनिटाइज करके प्रवेश करने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: साल 2021 की इन घटनाओं को भूलना चाहेंगे सभी, सुर्खियों में रहीं बिहार की ये वारदातें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details