बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के पहले पटना में हो रहा हथियारों का सत्यापन

पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के शस्त्र और कारतूस के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Patna DM
Patna DM

By

Published : Sep 5, 2021, 3:12 PM IST

पटना:पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) को देखते हुए पटना जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ( Patna DM Chandrashekhar Singh ) ने पटना जिले में 18 शस्त्र दुकानों की जांच के लिए आठ वरीय उप-समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.

दरअसल, पटना जिला प्रशाशन द्वारा पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के शस्त्र और कारतूस के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने इस पूरे मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि शस्त्र दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था, नवीकरण की स्थिति, बीते एक साल के दौरान बेचे गए शस्त्र और कारतूस का ब्योरा तलब किया गया है. साथ ही दुकान के सभी रिकॉर्ड जिला प्रशाशन को जल्द से जल्द मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: चुनावों के बहिष्कार के बाद भी नहीं बना पुल, इस बार भी बन रहा मुद्दा

पटना जिलाधिकारी ने वरीय उप-समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल को आधारशिला कॉम्पलेक्स स्थित प्रेमलता एंड संस प्रतिष्ठान की जांच का जिम्मा दिया है तो वही मेसर्स नवीन एंड कंपनी, सालिमपुर, और डाकबंगला चौराहा और सेंट्रल गन हाउस गोलकपुर की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अरविंद कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला विधि शाखा प्रभारी कुमारिल सत्यानंद को ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कृष्णा एंड कंपनी, कैपिटल गन हाउस और विशाल आर्म्‍स प्रतिष्ठान की जांच करेंगे. भूमि सुधार उप-समाहर्ता शिश शेखर सिंह को पाटलिपत्र आर्म्‍स स्टोर फ्रेजर रोड और पटना गन हाउस की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2021: मतदाता पूछ रहे कितना हुआ काम

दानापुर में मेसर्स पीएल शर्मा की जांच भूमि सुधार उप-समाहर्ता रवि राकेश करेंगे. पटना सिटी में अब्बू आर्म्स और राजधानी आर्म्‍स की जांच का जिम्मा अपर अनुमंडल पदाधिकारी चांदनी कुमारी को दिया गया है तो वही पटना सिटी के भूमि सुधार उप-समाहर्ता शिव रंजन को बैजनाथ प्रसाद एंड सन्स, सिटी फायर आर्म्‍स और आर्म्‍स वर्ल्‍ड प्रतिष्ठान की जांच का जिम्मा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : विकास के अभाव में पिछड़ रहा ये गांव, आजादी के बाद से ही नहीं बनी पक्की सड़क

बाढ़ अनुमंडल में मानिक चंद एंड सन्स, शारदा गन हाउस और अहसान गन शाप की जांच के लिए भूमि सुधार उप-समाहर्ता अनिल कुमार आर्य को जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details