पटना:बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) अब हाईटेक हो गया है. विभाग में बुधवार से ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी गई है. बुधवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ई-ऑफिस प्रणाली का उदघाटन किया (Sanjay Jha Inaugurates e-office System) है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के उपयोग से विभाग के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और जरूरी संचिकाओं का अपेक्षाकृत कम समय में निष्पादन हो सकेगा. मंत्री ने कहा कि जब नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, तब सीएम के ऑफिस में रेमिंगटन टाइपराइटर से काम हुआ करता था. वहां से सफर शुरू कर, ई-गवर्नेंस की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज हमलोग ई-ऑफिस तक पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU मंत्री संजय झा ने उठाया गंगा में गाद का मुद्दा, जलमार्ग मंत्रालय को लिखा पत्र
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन से हर तरह की गतिविधियां प्रभावित हुईं, जल संसाधन विभाग ने कार्यों के सुचारु निष्पादन के लिए डिजिटल तकनीक को तेजी से अपनाना शुरू किया. चाहे दफ्तरों में कम उपस्थिति के बावजूद घर से कार्यों का निष्पादन करना हो, वेबसाइट, ईमेल एवं व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिये जरूरी सूचनाओं को संबंधित अभियंताओं/अधिकारियों तक तुरंत पहुंचाना हो या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जरूरी मीटिंग कर कार्यों की समीक्षा करना, जल संसाधन विभाग ने डिजिटल तकनीक का सहारा लेकर वर्ष 2021 में बाढ़ से सुरक्षा की सभी योजनाओं को समय से पूरा कराया. खासकर व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिये फ्लड सीजन में तटबंधों की मॉनीटरिंग रीयल टाइम में चौबीसो घंटे की गई, पूरी पारदर्शिता के साथ की गई. मैं खुद भी उसे देख रहा था. उन्होंने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारी न केवल ग्रुप में आने वाली तस्वीरों पर कमेंट कर रहे थे, बल्कि किसी भी तरह की समस्या आने पर उसका त्वरित समाधान भी व्हाट्सएप ग्रुप में ही बता रहे थे.