पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बुधवार को जल संसाधन विभाग, पीएचइडी और लघु जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) का 4310 करोड़ से अधिक का बजट पास हो गया. आरजेडी और विपक्ष के सदस्यों ने जहां कई जिलों की उपेक्षा का आरोप लगाया और नालंदा और मिथिलांचल पर विशेष ध्यान देने की बात कही है तो वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि सरकार ने कई कार्यक्रम चलाए हैं. जिसका लोगों को लाभ भी मिल रहा है. वहीं, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan ) ने कहा कि हम लोग हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं. विधायकों से सुझाव भी मांगा. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नदी जोड़ने की योजना से लेकर गंगा उद्भव योजना पर काम तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा राजगीर में गंगाजल ले जाने का मामला, RJD ने बताया फिजूलखर्ची तो JDU ने किया पलटवार
आरजेडी ने ली मंत्री पर चुटकी:बिहार विधानसभा में पीएचईडी, लघु जल संसाधन और जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा हुई. आरजेडी विधायक ललित यादव ने लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन (Minister Santosh Suman) के पीछे बैठने पर चुटकी ली और कहा कि जब चर्चा हो रही हो तो मंत्री को आगे बैठना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जल संसाधन मंत्री आगे हैं देखिए. वहीं पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में दलितों को पानी लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, इसने हर घर तक पानी पहुंचा दिया है. नल जल योजना में किसी को कोई सुझाव देना है तो विधायक दे सकते हैं. सिर्फ आरोप लगाने से नहीं होगा.
मंत्री संतोष सुमन का जवाब:वहीं, आरजेडी के ललित यादव ने लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन पर आरोप भी लगाया. जिस पर संतोष सुमन ने कहा कि पुराना मामला है और उनसे बातचीत हो गई थी लेकिन बार-बार उठा रहे थे. पूरे मामले में सफाई देते हुए संतोष सुमन ने अभी कहा कि विभाग लगातार कई योजनाओं पर काम कर रहा है. हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर भी विभाग काम कर रहा है.