पटना: जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह इन दिनों बिहार के गांव की यात्रा पर हैं. नालंदा की बेटी साध्वी पद्मावती गंगा की अविरलता के लिए पिछले 36 दिनों से हरिद्वार में अनशन पर बैठी हैं. राजेंद्र सिंह ने उनके सत्याग्रह को मजबूती देने ही बिहार के हर जिले से महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर पद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है.
'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह देंगे बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती के अनशन का साथ, करेंगे यात्रा - CM Nitish Kumar
जल पुरुष राजेंद्र सिंह नालंदा की बेटी के लिए यात्रा और धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनका साथ देंगे. गंगा पार बनने वाले बांध को रोकने के लिए बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती 36 दिनों से हरिद्वार में अनशन पर बैठी है.
साध्वी पद्मावती कर रही अनशन
राजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने 4 मई 2018 में भारत सरकार की ओर से मंदाकिनी और अलकनंदा पर बनने वाले बांधों को निरस्त करने की जानकारी दी थी. इसके बावजूद अब तक यह काम शुरू नहीं हुआ है. इसी के विरोध में पहले भी प्रोफेसर जीडी अग्रवाल ने 111 दिन अनशन किया था, इसके बाद उनकी मौत हो गई थी. नालंदा की बेटी साध्वी पद्मावती स्वर्गीय अग्रवाल के ही अनशन को आगे बढ़ाते हुए गंगा की अविरलता पर पिछले 36 दिनों से सत्याग्रह पर बैठी हैं.
सीएम ने मांगों को केंद्र तक पहुंचाने का दिया भरोसा
जल पुरुष ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस विषय पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सीएम ने साध्वी पद्मावती की मांगों को केंद्र तक पहुंचाने का भरोसा दिया है. उन्होंने पद यात्रा और धरना में भी साथ देने की बात कही. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जीडी अग्रवाल के अनशन के दौरान ही साल 2010 में केंद्र सरकार ने भागीरथी नदी पर बनने वाले 3 बांधों को रद्द कर दिया था. उसके बाद मंदाकिनी अलकनंदा नदी पर बनने वाले बांधों को भी रद्द करने की अनुमति 2018 में केंद्र सरकार ने दी थी. 6 महीने बीतने के बावजूद अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. इसी को पूरा करने के लिए साध्वी पद्मावती आमरण अनशन पर बैठी हैं.