बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पुनपुन में 20 वर्षों से नाले के पानी की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात, HC ने मामले में लिया संज्ञान - etv news

पटना में नाले के पानी के जलजमाव (Water Logging in Punpun of patna) से लोग परेशान थे. पुनपुन शहर के बीच ही नाले का पानी का जमाव हो रहा था. इसको लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. नाले के पानी से निजात दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पटना में नाले के पानी के जलजमाव से परेशान लोग
पटना में नाले के पानी के जलजमाव से परेशान लोग

By

Published : Mar 12, 2022, 11:06 PM IST

पटना:राजधानी पटना के पुनपुन में नाले के पानी की समस्या(Water Logging Problem in Punpun of patna) का समाधान जल्द हो जाएगा.तकरीबन 20 सालों से पुनपुन शहर में नाले का पानी शहर के बीचोबीच ही जमा हो रहा था. जिससे ना केवल शहरवासी परेशान थे, बल्कि पूरा प्रशासनिक कार्यालय आवास जलमग्न हो गया था. चारों तरफ सिर्फ नाले का पानी ही दिख रहा था. लेकिन अब मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद इससे निजात दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : सड़क से बेडरूम तक पानी लबालब, लोगों ने खिड़की के जरिए बनाया रास्ता

20 साल से नाले के पानी से परेशान हैं लोग: गौरतलब है कि पिछले 20 साल से पूरे शहर के नाली का पानी टाउन के बीचोबीच जमा हो रहा था. ऐसे में जलजमाव से ना केवल शहरवासी परेशान थे बल्कि जितने भी प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यालय और आवास थे, जलजमाव से परेशान हो चुके थे. सड़ रहे पानी के दुर्गंध से हर लोग परेशान हो चुके थे. ऐसे में पुनपुन निवासी मधुसूदन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको लेकर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही पूरे शहर के नाली निकासी को लेकर डीपीआर तैयार करें.

हाईकोर्ट ने लिया मामले में संज्ञान: हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद नाली की निकासी के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है. जगह-जगह पर अतिक्रमण को मुक्त कराकर नाली के पानी का निकास कराया जा रहा है. कई बार इस समस्या को लेकर सरकारी बाबू से फरियाद कर लोग परेशान हो चुके थे. लेकिन अब हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश देते हुए, एक टीम गठित की है और डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गया: नगर निगम की लापरवाही से घरों में घुसा मनसरवा नाले का पानी, लोग हुए परेशान

ये भी पढ़ें-न नदी का जलस्तर बढ़ा..न हुई बारिश..फिर भी डूब गई धर्मनगरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details