पटना:राजधानी पटना के पुनपुन में नाले के पानी की समस्या(Water Logging Problem in Punpun of patna) का समाधान जल्द हो जाएगा.तकरीबन 20 सालों से पुनपुन शहर में नाले का पानी शहर के बीचोबीच ही जमा हो रहा था. जिससे ना केवल शहरवासी परेशान थे, बल्कि पूरा प्रशासनिक कार्यालय आवास जलमग्न हो गया था. चारों तरफ सिर्फ नाले का पानी ही दिख रहा था. लेकिन अब मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद इससे निजात दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : सड़क से बेडरूम तक पानी लबालब, लोगों ने खिड़की के जरिए बनाया रास्ता
20 साल से नाले के पानी से परेशान हैं लोग: गौरतलब है कि पिछले 20 साल से पूरे शहर के नाली का पानी टाउन के बीचोबीच जमा हो रहा था. ऐसे में जलजमाव से ना केवल शहरवासी परेशान थे बल्कि जितने भी प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यालय और आवास थे, जलजमाव से परेशान हो चुके थे. सड़ रहे पानी के दुर्गंध से हर लोग परेशान हो चुके थे. ऐसे में पुनपुन निवासी मधुसूदन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको लेकर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही पूरे शहर के नाली निकासी को लेकर डीपीआर तैयार करें.