बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: कालीकेत नगर में जलजमाव बरकरार, बदबू से लोगों का जीना दुश्वार - बेली रोड

जमजमाव की वजह से कालीकेत नगर के लोग बुरी तरह से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में 2-3 फीट तक पानी जमा है. बेली रोड से लिखित नगर की ओर जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी भरा है.

जलजमाव

By

Published : Oct 5, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 9:06 PM IST

पटना:राजधानी पटना के कई रिहायशी इलाकों में अभी भी जलजमाव है. राजधानी के लोग एक सप्ताह से अधिक समय से जलजमाव के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं. कई इलाकों में लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए हैं. बेली रोड से सटे कालीकेत नगर इलाके का भी यही हाल है, पूरे मोहल्ले में घुटने तक पानी भरा हुआ है.

सड़क पर पानी

सड़कों पर घुटने तक पानी
जमजमाव की वजह से कालीकेत नगर के लोग बुरी तरह से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में 2-3 फीट तक पानी जमा
है. बेली रोड से लिखित नगर की ओर जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी भरा है. पानी से गुजरते समय कई गाड़ियां बंद हो जा रही है. बता दें कि कालीकेत नगर में ही लालू यादव का प्लॉट है, जिसमें बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनने वाला था, जिसपर सीबीआई ने रोक लगा दी है. लोगों ने बताया कि मोहल्ले का पानी उस प्लॉट में भी चला गया था. जब प्लॉट पानी से पूरी तरह भर गया, तो पानी सड़कों पर भी आ गया.

कालीकेत नगर में जलजमाव

जमजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं
मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उनकी जलजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है. नगर परिषद के अधिकारी को जलजमाव की स्थिति से अवगत कराया गया था. अधिकारियों ने पानी निकालने के लिए मोटर लगाया था, जो नाकाम साबित हुआ. बाद में, अधिकारी मोटर भी उठाकर ले गए. वहीं, एक बार स्थानीय विधायक आशा सिन्हा और एक बार वार्ड पार्षद ने भी इलाके का दौरा किया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी सड़ने की वजह से बदबू काफी परेशान कर रही है. इस वजह से बिमारियों का भी भय बना हुआ है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details