बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बारिश से पटना में भारी तबाही: रिहायशी इलाकों में 4 से 5 फीट तक भरा पानी, जनजीवन ठप - पानी-पानी पटना

पटना के बोरिंग रोड, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड जैसे इलाकों में भी पानी घुटनों तक जमा हो चुका है. इस बारिश के पानी से आम और खास सभी लोग प्रभावित हुए हैं. कई घरों में तो बारिश का पानी भी घुस चुका है, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

By

Published : Sep 28, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:04 PM IST

पटना:पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. शहर के निचले इलाकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. राजेंद्र नगर, कदमकुआं और भूतनाथ रोड के इलाकों में सड़कों पर पानी कमर से ऊपर तक भर चुका है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गांंधी मैदान में भरा पानी

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
इस बारिश के कारण राजेंद्र नगर जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. राजेंद्र नगर स्टेडियम में मौजूद कदमकुआं थाना भी पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. थाने के अंदर बारिश का पानी घुस गया है, जिस कारण थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों को काम में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

सड़कों पर जमा पानी

आम और खास सभी परेशान
पटना के बोरिंग रोड, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड जैसे इलाकों में भी पानी घुटनों तक जमा हो चुका है. इस बारिश के पानी से आम और खास सभी लोग प्रभावित हुए हैं. कई घरों में तो बारिश का पानी भी घुस चुका है, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

4 से 5 फीट तक भरा पानी

हो सकता है बड़ा हादसा
वहीं, कई सड़कों पर बिजली के तार ऐसे ही खुले पड़े हैं, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है. शनिवार सुबह ही कदमकुआं थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से स्ट्रीट लाइट के बाहर की लाइट काट दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है.

पटना से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details