पटना: बिहार में लगातार जारी भारी बारिश के कारण राज्य की तमाम नदियां उफान पर है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर हर दिन बढ़ता जा रहा है. गंगा के जलस्तर में रोजाना एक से डेढ़ सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है.
पटना: 47.44 सेमी तक पहुंचा गंगा का जलस्तर, CWC के अधिकारी कर रहे निगरानी
एनआईटी घाट पर सीडब्ल्यूसी के अधिकारी गंगा का जल स्तर माप रहे हैं. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के मुताबिक 47.44 सेंटीमीटर तक पहुंच गया है.जल्द ही गंगा खतरे के निशान को पार कर सकती है.
हर दिन नापा जा रहा है जलस्तर
पटना के 80 गंगा घाटों पर नदी का जलस्तर हर दिन बढ़ता हुआ नापा जा रहा है. बुधवार को पटना के एनआईटी घाट और बरहरवा घाट की सीढ़ियों तक गंगा का पानी पहुंच गया है.
खतरे के निशान को पार कर सकती है गंगा
एनआईटी घाट पर सीडब्ल्यूसी के अधिकारी गंगा का जल स्तर माप रहे हैं. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के मुताबिक 47.44 सेंटीमीटर तक पहुंच गया है. फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार तो नहीं है, लेकिन जल्द ही गंगा खतरे के निशान को पार कर सकती है.