मोतिहारी:पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से उफनाई जिले की प्रमुख नदियां अब शांत हो गई हैं. गंडक, बूढ़ी गंडक, लालबकेया, तिलावे, बंगरी, धनौती, दुधौरा समेत कई नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है. हालांकि बाढ़ का पानी कई प्रखंडों के गांवों में अभी भी जमा है. कुछ इलाकों में सड़कों से बाढ़ का पानी उतरने लगा है. जबकि कुछ सड़कें अभी भी पानी में डूबी हैं.
मोतिहारी: सामान्य हो रहे बाढ़ के हालात, गंडक-लालबकैया समेत कई नदियां खतरे के निशान से नीचे
मोतिहारी में बाढ़ के हालात सामान्य हो रहे हैं. गंडक नदी खतरे के निशान के नीचे बह रही है. लालबकेया नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है वहीं बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी स्थिर है. सड़कों पर जमा पानी उतर रहा है. हालांकि इन सबके बीच लोगों की परेशानी बरकरार है.
शांत हुई नदियां
गंडक नदी खतरे के निशान के नीचे बह रही है. जबकि लालबकेया का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे चला गया है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर स्थिर है. वहीं तिलावे, बंगरी, दुधौरा समेत तमाम पहाड़ी नदियों के जलस्तर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
लोगों की परेशानी बरकरार
पिछले दिनों अचानक आई बाढ़ ने कई प्रखंडों में तांडव मचाया है. नदियों के बढ़े जलस्तर से कई तटबंध टूटे हैं. कई घर बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो गए. बाढ़ से कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई है. इन सबके बीच नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य होने के बावजूद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है.