बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे BJP विधायक मिथिलेश कुमार - एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे मिथिलेश कुमार

राष्ट्रपति चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम विधायक मतदान करने के लिए बिहार विधानसभा (Voting in Bihar Assembly for Presidential Election 2022) पहुंच रहे हैं. इस बीच घायल बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार एंबुलेंस से वोट (Mithilesh Kumar arrived to cast his vote by ambulance) डालने पहुंचे.

बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार
बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार

By

Published : Jul 18, 2022, 11:23 AM IST

पटना:राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. बिहार के विधायकों के लिए बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग की व्यवस्था की गई है. सभी 242 विधायक वोट डालने के लिए विधानसभा पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार (BJP MLA Mithilesh Kumar) एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे. दरअसल, वह गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज भी चल रहा है. जिस वजह से वह एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जीतन राम मांझी की समधन ने हाथ जोड़कर की अपील, द्रौपदी मुर्मू को दें वोट

एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे मिथिलेश कुमार:मिथिलेश कुमार को स्ट्रेचर पर (Mithilesh Kumar arrived to cast his vote by ambulance) विधानसभा के अंदर बनाए गए बूथ पर ले जाया गया. वोट डालने के बाद मिथिलेश कुमार ने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है लेकिन यह तो द्रौपदी मुर्मू के लिए वोट डालना था और देश के प्रथम नागरिक के लिए वोट डालना अपने आप में महत्वपूर्ण है. इसलिए किसी भी तरह से विधानसभा पहुंचा हूं.

राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के 56 सांसद लेगें हिस्सा : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के कुल 56 सांसद हिस्सा लेगें और विधायकों की संख्या 243 है. वोट के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जदयू की भूमिका भी अहम है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में 56 सांसद हैं, इसलिए सांसदों का वोट वैल्यू 39,200 है. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,230 वोट हैं. वोट के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला दें, तो कुल मिलाकर 55,398 वोट होते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो, महागठबंधन के पास कुल मिलाकर 24,130 वोट है और इसमें अगर एआईएमआईएम के 5 विधायकों का वोट जोड़ दिया जाए तो विपक्ष के पास वोटों की संख्या 24,968 हो जाती है. अब एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: जानें CM नीतीश क्यों नहीं डाल पाएंगे वोट, मतदान से पहले चुनाव अधिकारी ने लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details