पटना:बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण (Bihar Panchayat Election) के लिए मतदान जारी है. राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर वोट डाल रहे हैं. पटना के (Voting In 19 Panchayat of Maner Block) मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में भी सुबह से ही मतदान के लिए मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में नवनिर्वाचित मुखिया और ASI की सरेआम गोली मारकर हत्या
पटना जिले के मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में वोट देने के लिए सुबह से ही पंचायत के लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, मनेर प्रखंड के कई मतदान केंद्र पर देरी से मतदान शुरू होने की वजह से मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं, मनेर प्रखंड के माधोपुर पंचायत के आदर्श बूथ संख्या 76,78 और 79 पर सुबह से ही केंद्र पर मतदान करने पहुंच रहे हैं.
मनेर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग वहीं, मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं का साफ तौर पर कहना है कि, पंचायत में इस बार बदलाव चाहिए. उसी को वोट देंगे जो पंचायत का विकास और पंचायत के लोगों के लिए काम करेगा, इधर महिलाएं भी सुबह से घर का कामकाज छोड़कर सबसे पहले वोट देने बूथों पर पहुंच रही हैं. महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि पहले अपने मत का प्रयोग करूंगी उसके बाद ही घर का कामकाज करूंगी. वहीं महिला मतदाताओं ने भी बताया कि, जो महिलाओं के विकास का काम करेगा उसे ही वोट देंगे.
इस बार मनेर प्रखंड में कुल 1,54,764 मतदाता 2205 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे. वहीं, मनेर के 19 पंचायतों में आज वोटिंग के बाद बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति में 14 और 15 दिसंबर को मतगणना किया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 20 जिलों के 38 प्रखंडों में अंतिम चरण का मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मनेर प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान बूथों पर देरी से मतदान को लेकर दानापुर एसडीएम विक्रम वीरकर एवं मनेर प्रखंड के निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर मतदान जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. फिलहाल सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP