पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं. कोरोनाकाल के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पटना जिला प्रशासन और चुनाव आयोग बदस्तूर जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मतदाताओं का जागरूक करने में जुटा प्रशासन, आयोजित किया गया नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत कार्यक्रम - Bihar Election 2020
बिहार विधानभा चुनाव को सफल बनाने के लिए आयोग और प्रशासन की कोशिश जारी है. इसी क्रम में लगातार जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
जागरुकता कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत-संगीत के जरिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मताधिकार का मूल्य समझाया. मौके पर मौजूद कलाकार सुरेश कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर से उनका यह अभियान पटना के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा है. इसके तहत लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को उनके मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है.
अंतिम चरण में चुनावी तैयारियां
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना के मतदाताओं को जागरूक करने का यह अभियान पटना जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से चलाया जा रहा है. इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई नए प्रयोग प्रशासन और आयोग की ओर से किए जा रहे हैं. बुधवार को पहले चरण का मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.