पटना:बीजेपी के कद्दावर नेता डॉक्टर सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. विवेक ठाकुर ने बीजेपी पार्टी की ओर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. नामांकन के बाद उन्होंने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि वे पूरे बिहार का दौरा कर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.
पूरे बिहार का दौरा कर विधानसभा चुनाव में सुनिश्चित करेंगे NDA की जीत: विवेक ठाकुर - Nitish Kumar
24 साल के राजनीतिक जीवन के बाद डॉ सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को देश की राजनीति में मुकाम हासिल हुआ है. उनपर पार्टी ने भरोसा जताया और राज्यसभा के लिए नामित किया. बीजेपी कोटे से विवेक निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए है.
'विधानसभा चुनाव से पहले पूरे बिहार का दौरा करूंगा'
विवेक ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं भी पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मैं पूरे बिहार का दौरा करूंगा और एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करूंगा. उन्होंने दावा किया कि 2020 में भी फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.
2020 में फिर एनडीए की सरकार बनेगी
24 साल के राजनीतिक जीवन के बाद डॉ सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को देश की राजनीति में मुकाम हासिल हुआ है. विवेक ठाकुर पर पार्टी ने भरोसा जताया और राज्यसभा के लिए नामित किया है. बीजेपी कोटे से विवेक ठाकुर निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए है.