बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मोकामा में आज से नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ, तेजस्वी यादव करेंगे मेले का उद्घाटन

मोकामा प्रखंड अंतर्गत औंटा गांव में आज से नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुरू हो रहा है. महायज्ञ को लेकर मोकामा का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ उत्साह का माहौल कायम हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 21, 2022, 6:02 AM IST

पटनाःपटना जिले के मोकामा प्रखंड अंतर्गत औंटा गांव आज (गुरुवार) से नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ (Vishnu Mahayagya At Mokama) शुरू होगा. सुबह में कलश शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा. मेले का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) करेंगे. आयोजन में कई बड़े संत और कथावाचक हिस्सा लेंगे.

पढ़ें-अररिया: विष्णु महायज्ञ की भव्य शुरुआत, 2100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञः विष्णु महायज्ञ के आयोजन सचिव पवन कुमार ने बताया कि विश्व में शांति, अमन-चैन और कोरोना से मुक्ति के उद्देश्यों को लेकर आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. विष्णु महायज्ञ में प्रसिद्ध कथा वाचिका प्राची देवी भागवत प्रवचन करेंगी. साथ ही देश के अन्य नामचीन कथा वाचक भी हिस्सा लेंगे. महायज्ञ को लेकर मोकामा का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ उत्साह का माहौल कायम हो गया है.

पढ़ें-पश्चिम चंपारणः श्री नवाब विष्णु महायज्ञ के लिए 3100 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details