पटना: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी भी जारी है. सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. 16 जुलाई से राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. लेकिन इस बीच भी जेडीयू का वर्चुअल अभियान जारी रहेगा.
लॉकडाउन का वर्चुअल संवाद पर असर नहीं
कोरोना संक्रमण के कारण पटना सहित कई जिलों में लॉकडाउन है. इस बीच भी जेडीयू की ओर से 18 जुलाई से वर्चुअल सम्मेलन शुरू हो रहा है जो 2 अगस्त तक चलेगा. फिर 7 अगस्त को मुख्यमंत्री की रैली भी होनी है. लॉकडाउन में पार्टी का वर्चुअल संवाद लगातार जारी है.
फेसबुक लाइव के जरिए होगा संवाद
16 जुलाई को भी पार्टी के विभिन्न संगठनों, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास से संवाद करेंगे. 16 जुलाई को होने वाला वर्चुअल संवाद, 18 जुलाई से शुरू होने वाले वर्चुअल सम्मेलन और फिर 7 अगस्त को होने वाली रैली के मद्देनजर किया जा रहा है. इस सिलसिले में अबतक आरसीपी सिंह की ओर से ही फेसबुक लाइव के जरिए संवाद किया जा रहा है. 16 जुलाई को भी पार्टी के विभिन्न संगठनों के साथ फेसबुक लाइव के माध्यम से ही संवाद होगा.
वर्चुअल सम्मेलन और रैली टालने पर विचार नहीं
7 जुलाई से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम शुरू हुआ है. जेडीयू के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर लगातार विपक्ष निशाना भी साध रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद पार्टी इनमें बदलाव पर कोई विचार नहीं कर रही है.