बाढ़: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दोनों हाथों में एके-47 लिए हुए वीडियो बनवाते नजर आ रहा है. सोशल साइट पर यह दावा किया जा रहा है कि जिस युवक के हाथ में हथियार है. वह विवेका पहलवान का समर्थक है.
और हथियार होने का दावा
वहीं, वायरल वीडियो में जिस दूसरे शख्स ने दोनों हाथों में अत्याधुनिक हथियारों को ले रखा है उसने कहा है कि यह तो दो ही एके-47 है. दो अन्य एके-47 और भी बाहर रखे हुए हैं. दूसरे युवक ने कहा कि यह वीडियो भविष्य में बैल्कमेल करने के लिए बना रहा है. इस वीडियो में दूसरे युवक ने कबूला है कि उसे एके-47 चलाना आता है, इससे पहले भी उसने इसका प्रयोग किया है. साथ उस युवक ने हथियारों को चलाने का तरीका भी बता रहा है.
अनंत सिंह ने लगाया था आरोप
बता दें कि अनंत सिंह ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उनके घर से बरामद AK-47 उनका नहीं है. उनके घर पर उनके विरोधी विवेका पहलवान ने AK-47 रखवा दिया है. पुलिस जानबूझकर उन्हें फंसा रही है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भी पिछले दिनों दावा किया था कि उनके घर से बरामद AK-47 विवेका पहलवान का है. पुलिस ने अनंत सिंह को फंसाने के लिए उनके घर में AK-47 रखवा दिया है. ऐसे में AK-47 लहराये जाने का यह वीडियो वायरल पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या अनंत सिंह का आरोप सही है? क्या पुलिस जानबूझकर अनंत सिंह को फंसा रही है?