पटना :विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने शुक्रवार को बिहार में तीन सीटों गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. सहनीने कहा कि पार्टी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी (VIP Will Fight On All 3 Seats). उन्होंने यह भी कहा कि कुढ़नी में 14 सितम्बर को एक सभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें - बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल
गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं :पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी कहा कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर कार्य हो रहे हैं. पार्टी की प्राथमिकता अभी संगठन विस्तार है. पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी चुनाव में बहुत देर है, इस कारण गठबंधन को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है. हां, इतना तय है कि बिहार में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जरूर उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी लगभग तय भी कर लिया गया है.
14 सितंबर को कुढ़नी में सभा : पूर्व मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि वीआईपी उप चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी, बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. तीनों जगहों पर लोगों को यह दिखेगा कि हमारी ताकत क्या है? सहनी ने कहा कि वे 14 सितंबर को कुढ़नी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन तीन सीटों पर उप चुनाव होना है वहां वीआईपी मजबूत स्थिति में है.
''जिस तरीके से बिहार में राजनीति ने 180 डिग्री की टर्न लिया है, उस हालत में चर्चा होना तय है. सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन की तरफ चले गए तो पलड़ा भारी हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में भी आशंका हो गई है कि उनकी दिल्ली की सत्ता की जा सकती है. ऐसे हालात बन सकते हैं लेकिन अभी इसमें काफी वक्त है. अभी हमारे पास जो 18% वोट की ताकत है उसे हम 25% तक बढ़ाना चाहते हैं.''- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
दिखा देंगे हमारी ताकत : मुकेश सहनी ने कहा, राज्य में 3 जगहों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है. टीम लगी हुई है और बूथ लेवल पर कार्य चल रहे हैं. तीनों जगहों पर लगभग हमारे उम्मीदवार भी क्लियर हो चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से समय की घोषणा का इंतजार है. हम निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. तीनों जगहों पर लोगों को यह देखेगा कि हमारी ताकत क्या है.
यह पूछे जाने पर कि आप चुनाव लड़ेंगे तो एक तरफ महागठबंधन को अपनी ताकत दिखाएंगे और दूसरी तरफ बीजेपी को? इस बात पर मुकेश साहनी का कहना था कि हम किसी को अपनी ताकत नहीं दिखाएंगे. हम जीतने के लिए लड़ेंगे. हमारी ताकत को सब देख चुके हैं. लालू प्रसाद ने भी मुझे 2020 में ऐसे ही लोकसभा के 3 सीट नहीं दिए थे. बीजेपी जो अपनी मैल भी किसी को न दे, उसने ऐसे ही मुझे 11 सीट नहीं दिया था.
'हमें 18 प्रतिशत वोट मिलता है' :मुकेश साहनी का कहना था कि इन 99% निषाद और उसकी उपजातियां हमारे साथ है. हम 14 या 15 परसेंट वोट क्लेम करते हैं लेकिन हमें 18 परसेंट वोट मिलता है. यह मेरे कार्यकर्ता के दम पर आ रहा है. अभी हमारा 15 परसेंट वोट है. वह 35-40% कैसे हो हम उसके लिए काम करेंगे.
मुकेश साहनी का कहना था कि अभी से लेकर अगले साल के दिसंबर तक हम युद्ध स्तर पर संगठन के लिए काम करेंगे. अभी कोई निर्णय नहीं लेंगे. अभी हम यूपी, बिहार और झारखंड में संगठन के लिए काम कर रहे हैं और अगले साल मार्च के बाद हम चुनावी सभा भी शुरू कर देंगे. अगले साल दिसंबर में यह डिसीजन लेंगे कि करना क्या है? पार्टी का हित देखना है. बिहार की जनता, अपने लोग और देश की जनता का भी हित देखना है.