पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के दौरान बीजेपी और वीआईपी पार्टी (VIP Party) के बीच जो तल्खी शुरू हुई थी, वो अब भी जारी है. एनडीए में रहते हुए वीआईपी पार्टी ने अब बिहार में भी आमने-सामने की लड़ाई करने की ठानी है. प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर मुकेश सहनी ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: लालू के लिए धड़का नीतीश के मंत्री का दिल! बोले- RJD अध्यक्ष की विचारधारा से हूं प्रभावित
सूची के मुताबिक वीआईपी ने समस्तीपुर से आदर्श कुमार, बेगूसराय से जय जय राम शाहनी, सहरसा से चंदन कुमार, सारण से बालमुकुंद चौहान, रोहतास से गोबिंद बिंद, पूर्णिया से श्यामा नंद सिंह और दरभंगा से बैद्यनाथ शाहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: सहनी के बयान पर बोले तेजस्वी- 'उधर क्या चल रहा है मुझे पता नहीं, लेकिन लालू तो सबके दिल में बसते हैं'
एनडीए में एमएलसी चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी पहले से ही नाराज थी और फिर यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब वीआईपी पार्टी ने खुलकर अब एनडीए का विरोध करना शुरू कर दिया है. वहीं मुकेश सहनी अब बोचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी प्रत्याशी ने नाम की घोषणा करने की फिराक में हैं. हालांकि इस बार बीजेपी बोचहा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा
इन सब घमासान के बीच मुकेश शहनी ने एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर लड़ाई को खुले तौर पर लड़ने की ठान ली है. पहले से ही बीजेपी के नेता मुकेश सहनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं और अब सात एमएलसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर उन्होंने अपने लिए मुश्किलें और बढ़ा ली है. अब देखना है कि बीजेपी और वीआईपी पार्टी के बीच चरम पर पहुंचे इस खींचतान के बाद मुकेश शाहनी एनडीए में कब तक टिक पाते हैं.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP नेता का बड़ा हमला, कहा- 'धोबी के कुत्ते जैसा होगा VIP अध्यक्ष का हाल, ना घर के.. ना घाट के..'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP