पटना /नई दिल्ली : बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने इसकी जानकारी दी. सहनी ने विधायक के निधन को बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.
इसे भी पढ़ें : पटना हाईकोर्ट में सुनवाई: लोमस और याज्ञवल्क्य पहाड़ियों के खनन पर रोक जारी रखने का आदेश
''बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक श्री मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नहीं रहे. मुसाफिर जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उनका इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था. हम सभी ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया. मुसाफिर जी का निधान की खबर अत्यंत दुखद है. उनका निधन पूरे बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख सह बिहार सरकार के मंत्री
विधायक मुसाफिर पासवान के निधन पर पूर्व सीएम सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. मांझी ने कहा है कि मुसाफिर बाबू की कमी हमेशा खलेगी. इसके साथ-साथ मंत्री संतोष मांझी और हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने भी शोक जताया है.