बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Big Breaking : मुकेश सहनी को मिली जान से मारने की धमकी! - Demand for Z plus security by giving memorandum in PMO

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और उनकी पार्टी के जिला महासचिव शिवनाथ सहनी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष और जिला महासचिव ने PMO में ज्ञापन देकर ज़ेड प्लस सेक्यूरिटी की मांग की है.

Mukesh Sahni
Mukesh Sahni

By

Published : Jan 29, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 5:59 PM IST

नई दिल्ली/पटना : देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी गलियारों में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है. दावा है कि इसी बीच बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni VIP) और उनकी पार्टी के जिला महासचिव शिवनाथ सहनी को जान से मारने की धमकी मिली है.

ये भी पढ़ें- Fodder Scam Case: लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को आएगा फैसला


विकासशील इंसान पार्टी के जिला महासचिव शिवनाथ सहनी का कहना है कि 23 जनवरी को एक अज्ञात नंबर से उनको कॉल आया. जिसमें उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही कॉलर ने पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी जान से मारने की धमकी दी.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें बिहार के टुकड़े-टुकड़े गैंग का हाथ हो सकता है. बिहार में भी MLC चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर पार्टी सुप्रीमो काफी सक्रिय हैं. वह आगामी MLC चुनाव के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रैली के लिए जाने वाले हैं. जहां उनके ऊपर जानलेवा हमला हो सकता है.

पार्टी के जिला महासचिव का कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देकर सरकार से अपील की है कि बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी को Z+ सेक्यूरिटी दी जाए. उनका कहना है कि उन्हें 23 जनवरी को एक फोन पर मैसेज आता है. व्हॉट्सएप पर मैसेज आता है. इतना ही नहीं फेसबुक के माध्यम से भी उनके और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती है. साथ ही उनकी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी को भी जान से मारने की बात कही गई है. लिहाजा इन धमकियों की अनदेखी नहीं की जा सकती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 29, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details