पटना : वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (vip chief mukesh sahni) काफी एक्टिव दिख रहे हैं. खासकर बोचहां सीट से बीजेपी ने जबसे प्रत्याशी को उतारा है मुकेश सहनी सक्रिय हो गए हैं. जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी दिल्ली गए हैं. यहां वह बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें - VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा
जेपी नड्डा और अमित शाह करेंगे मुलाकात? : मुकेश सहनी दिल्ली गए हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करना चाहेंगे. हालांकि बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेता मुकेश सहनी से मुलाकात करेंगे इसपर संशय है. जिस प्रकार से मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़े उसके बाद से ही दूरी बन गयी है. बीजेपी के नेता खुलकर सहनी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वो तो नीतीश कुमार से मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग भी कर चुके हैं.
होली पर दिए गए तोहफे के लिए धन्यवाद :बोचहां से बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मुकेश सहनी ने तंज भरा ट्वीट किया था. मुकेश सहनी ने लिखा था, 'होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफा के लिए धन्यवाद. उनका यह निर्णय दर्शाता है की हम निषाद समाज एवं पूरे अतिपिछड़े समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे हैं. यह हक और अधिकार के लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.'
बोचहां पर बीजेपी-वीआईपी में आर-पार: मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. वहां विकाशसील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी हर हाल में अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. बीजेपी उनको यह सीट देने के लिए तैयार नहीं है. बोचहां विधानसभा सीट पर पहले वीआईपी के ही मुसफिर पासवान विधायक थे. उनके निधन के बाद सीट खाली हुई, जिस पर अब उपचुनाव होना है. सहनी वहां दिवंगत विधायक के बेटे अमर पासवान को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. मुकेश सहनी की पार्टी में फिलहाल तीन विधायक और एक विधान परिषद (खुद) की सीट है. माना जा रहा है कि वीआईपी के विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि, सहनी सरकार को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से बचते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में मजूबती से चल रही है और आगे भी चलेगी. अब ऐसे में बोचहां उपचुनाव में नीतीश कुमार का स्टैंड क्या होगा, ये बहुत अहम होगा. हालांकि माना जा रहा है कि जेडीयू हर हाल में बीजेपी का ही साथ देगा.
विधानसभा में दलगत स्थिति:अगर यह मान भी लिया जाए कि मुकेश सहनी एनडीए का छोड़ देंगे तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी? फिलहाल 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए 127 विधायक हैं. जिनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 74, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के 4 और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के 3 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन का आंकड़ा 110 है. जिनमें आरजेडी के 75, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. इसके अलावे एआईएमआईएम (AIMIM) के 5 विधायक हैं. एक सीट (बोचहां) खाली है, जो वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई है. इसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है. अब ऐसे में अगर मुकेश सहनी समर्थन वापस ले लेते हैं तो भी नीतीश कुमार की सरकार की सेहत पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वीआईपी के 3 विधायक हटने के बाद भी नीतीश कुमार की सरकार को 124 विधायकों का समर्थन हासिल होगा. जो कि बहुमत से अधिक है. हालांकि सहनी अगर एनडीए से अलग होते हैं तो उनके विधायक बगावत कर देंगे, ये तय माना जा रहा है.