पटना :विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) इन दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने द्रास में कारगिल वार मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को याद (Mukesh Sahni Homage to Martyrs At Kargil War Memorial ) किया. उन्होंने कहा कि द्रास में जब से 'कारगिल वॉर मेमोरियल' बना, कारगिल एक तरह से तीर्थस्थल बन गया है.
ये भी पढ़ें - आचार संहिता उल्लंघन मामले में सहरसा कोर्ट में हाजिर हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
''देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए वीर जवानों ने अपनी प्राणों की आहुति दी. इन शहीद जवानों ने देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन आज देश के अंदर ही धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. कारगिल वार मेमोरियल में द्वार पर उकेरी 'जब आप घर जाएं तो लोगों को जरूर बताएं कि आपके कल के लिए हमने अपना आज कुर्बान किया है' ये पंक्तियां किसी भी भारतीय को गौरवान्वित करती है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
'धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा' :वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि देश में आज धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है और राजनीति की रोटी सेंकी जा रही है. देश की पहचान धर्मनिरपेक्षता रही है, जहां सभी समाज, धर्म के लोग साथ रहते हैं. आज इसी पहचान को मिटाया जा रहा है.