पटना:वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) कल तक नीतीश सरकार और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे, लेकिन अब उनकी बोलती बंद हो गई है. फिलहाल वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. माना जा रहा है कि जब से वीआईपी के विधायक राजू सिंह (MLA Raju Singh) सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल है, तब से वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
दरअसल, सोमवार को एनडीए ( Bihar NDA ) विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मुकेश सहनी उस बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में नहीं जाने के फैसले पर पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने बैठक में नहीं जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख सहनी का यह व्यक्तिगत निर्णय था. राजू कुमार सिंह के इस बयान पर जब मुकेश सहनी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में सब ठीक है.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'
दरअसल, पटना में पत्रकारों से बात करते हुए राजू सिंह ने कहा था कि सरकार में भी रहेंगे और बोलेंगे भी, दोनों नहीं हो सकता. जहां तक सोमवार को एनडीए के बैठक में नहीं जाने का फैसला वीआईपी सुप्रीमो का था, किसी अन्य विधायक से राय नहीं ली गई थी. राजू सिंह ने आगे कहा कि अगर मुकेश सहनी एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो मैं भी वीआईपी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं
ये भी पढ़ें- मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे