बिहार

bihar

ETV Bharat / city

योगी से पंगा लेकर फंस गए मुकेश सहनी, विधायक ने खोला मोर्चा तो VIP प्रमुख की हो गई 'बोलती बंद'

विधायक राजू सिंह के बयान के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बैकफुट पर हैं. फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी के अंदर सब ठीक है. पढ़ें पूरी खबर...

vip-chief-mukesh
vip-chief-mukesh

By

Published : Jul 27, 2021, 4:53 PM IST

पटना:वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) कल तक नीतीश सरकार और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे, लेकिन अब उनकी बोलती बंद हो गई है. फिलहाल वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. माना जा रहा है कि जब से वीआईपी के विधायक राजू सिंह (MLA Raju Singh) सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल है, तब से वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

दरअसल, सोमवार को एनडीए ( Bihar NDA ) विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मुकेश सहनी उस बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में नहीं जाने के फैसले पर पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने बैठक में नहीं जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख सहनी का यह व्यक्तिगत निर्णय था. राजू कुमार सिंह के इस बयान पर जब मुकेश सहनी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में सब ठीक है.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'

दरअसल, पटना में पत्रकारों से बात करते हुए राजू सिंह ने कहा था कि सरकार में भी रहेंगे और बोलेंगे भी, दोनों नहीं हो सकता. जहां तक सोमवार को एनडीए के बैठक में नहीं जाने का फैसला वीआईपी सुप्रीमो का था, किसी अन्य विधायक से राय नहीं ली गई थी. राजू सिंह ने आगे कहा कि अगर मुकेश सहनी एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो मैं भी वीआईपी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं

ये भी पढ़ें- मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे

राजू सिंह ने कहा कि जो बातें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कह रहे हैं, उसे उचित प्लेटफॉर्म पर रखना जरूरी है. तभी इसका निदान होगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कहकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को नहीं काट रहा हूं, अपने विचार रख रहा हूं. क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान तभी होता है जब उसे उचित जगह कहा जाये.

वीआईपी के विधायक राजू सिंह

बता दें कि सोमवार को बिहार एनडीए के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, जिसका वीआईपी अध्यक्ष ने बहिष्कार कर दिया था. इस बाबत मुकेश सहनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि बैठक में बात नहीं सुनी जाती है. ऐसे में इस बैठक में जाने का क्या मतलब है.

ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

इसके बाद मुकेश सहनी पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला था. फिर सोमवार की शाम HAM प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात भी की थी.

गौरतलब है कि मुकेश सहनी यूपी के बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्‍थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाराणसी पहुंचे थे परंतु उन्‍हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. दिल्‍ली की फ्लाइट उपलब्‍ध नहीं होने पर उन्‍हें कोलकाता की फ्लाइट पकड़ा दी गई थी. इससे वे काफी नाराज हो गये थे. इस घटनाक्रम के बाद सहनी ने बिहार NDA में अपनी पार्टी को तवज्‍जो नहीं मिलने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details