बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ रही संख्या के बीच उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां - उड़ रही हैं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

पटना एयरपोर्ट से लगातार विमानों का परिचालन हो रहा है और यहां पहुंचनेवाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही, देखें रिपोर्ट

patna
पटना एयरपोर्ट

By

Published : May 7, 2021, 3:25 PM IST

पटनाः बिहार में बढ़तेकोरोना संक्रमणको लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके पटना एयरपोर्ट से लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. देश के विभिन्न शहरों से विमान पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग अन्य शहरों से पहुंच रहे हैं. जिसके कारण एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. निश्चित तौर पर भीड़ बढ़ने के कारण एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइनकी धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःपटना एयरपोर्ट पहुंच रहे यात्री परेशान, घर जाने के लिए नहीं मिल रही है गाड़ी

यात्री बोले- सबसे खराब व्यवस्था पटना एयरपोर्ट पर ही है
पटना एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आए सीतामढ़ी के प्रकाश सिंह का कहना है कि सबसे खराब व्यवस्था पटना एयरपोर्ट ही है. निश्चित तौर पर जब हम बाहर निकले हैं, तो जिस तरह का दृश्य देखने को मिला है, कहीं न कहीं यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है. पूरे बिहार में लॉकडाउन है और पटना एयरपोर्ट पर इतनी ज्यादा भीड़ है. प्रकाश ने कहा कि लोग कोरोना को लेकर एहतियात नहीं बरत रहे हैं.

देखें वीडियों

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोग
बिहार ने लगे लॉकडाउन से एयरपोर्ट पर आए यात्रियों को गंतव्य स्थान पर जाने में भी दिक्कतें हो रही है. फिलहाल जो एयरपोर्ट के हालात हैं, उससे स्पष्ट है कि पटना एयरपोर्ट पर अभी भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद बढ़ रही भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details