बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: गांव के युवाओं की शादी ब्याह में रोड़ा बनी 'नाला नुमा सड़क'.. अधर में भविष्य - Road Turned into Lake in Patna

मसौढ़ी में नाले के पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान (Villagers Upset Due to Drain Water in Patna) हैं. लखनौर बेदौली पंचायत के लखनौर गांव में सड़क इन दिनों नाले के पानी से भर गया है. समस्या का समाधान होते नहीं देख ग्रामीण अब आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

नाले के पानी से सड़क बनी झील
नाले के पानी से सड़क बनी झील

By

Published : Feb 20, 2022, 6:06 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील (Road Turned into Lake in Patna) हो गई है. लखनौर गांव के बीचो-बीच नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है. जिसके कारण सड़क कहां है किसी को पता ही नहीं चल रहा है. ऐसे में रोजाना हादसे भी हो रहे हैं. अब नाले का पानी ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया है. बीते 2 साल से नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. अब नाले के पानी के दुर्गंध से लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है.

ये भी पढ़ें-अति पिछड़ा समाज को अबादी के अनुसार 15% आरक्षण बढ़ाने के लिए मसौढ़ी पहुंचा VIP का कर्पूरी संकल्प महाभियान रथ

लखनौर गांव में इस बार लग्न में इस नाले के पानी से एक भी घर में शादी-ब्याह का समारोह नहीं हो पाया है. ऐसे में अब ग्रामीण आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों में चंदन कुमार, नीतीश कुमार, वकील सिंह, सुशीला देवी समेत कई लोगों ने कहा कि रोजाना कोई न कोई इस नाले के पानी में आम लोगों के साथ-साथ कई बाइक सवार गिर जाते हैं. आने-जाने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. नाले के पानी की निकास को लेकर ग्रामीण लगातार स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर थक गए हैं लेकिन समस्या का समाधान होता नहीं देख रहा है.

मसौढ़ी के लखनौर गांव में नाले का पानी इन दिनों सड़क पर झील में तब्दील हो गई है. मसौढ़ी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख ने बताया कि डीडीसी के मीटिंग में इस बात को उठाया गया है. डीडीसी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी

ये भी पढ़ें-बैसाखी की बेबसी हुई खत्म! मसौढ़ी बुनियाद केंद्र में 350 दिव्यांगजनों को मिला ट्राई साइकिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details