पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील (Road Turned into Lake in Patna) हो गई है. लखनौर गांव के बीचो-बीच नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है. जिसके कारण सड़क कहां है किसी को पता ही नहीं चल रहा है. ऐसे में रोजाना हादसे भी हो रहे हैं. अब नाले का पानी ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया है. बीते 2 साल से नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. अब नाले के पानी के दुर्गंध से लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें-अति पिछड़ा समाज को अबादी के अनुसार 15% आरक्षण बढ़ाने के लिए मसौढ़ी पहुंचा VIP का कर्पूरी संकल्प महाभियान रथ
लखनौर गांव में इस बार लग्न में इस नाले के पानी से एक भी घर में शादी-ब्याह का समारोह नहीं हो पाया है. ऐसे में अब ग्रामीण आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों में चंदन कुमार, नीतीश कुमार, वकील सिंह, सुशीला देवी समेत कई लोगों ने कहा कि रोजाना कोई न कोई इस नाले के पानी में आम लोगों के साथ-साथ कई बाइक सवार गिर जाते हैं. आने-जाने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. नाले के पानी की निकास को लेकर ग्रामीण लगातार स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर थक गए हैं लेकिन समस्या का समाधान होता नहीं देख रहा है.