बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये, नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

मसौढ़ी में छठे चरण में मतादन होना है. यहां 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे लेकिन इससे पहले ईटीवी भारत की टीम आपको दिखा रही है कि गत पांच साल में यहां क्या विकास हुआ है. देखें पूरी रिपोर्ट.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Oct 5, 2021, 8:30 AM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर गहमागहमी है. कई चरण के मतदान हो चुके हैं. कुछ चरण अभी बाकी हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने कुछ पंचायतों के विकास का लेखा-जोखा लोगों के सामने रखने का निर्णय लिया. इसी क्रम में मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये.

ये भी पढ़ें: निर्भय सिंह मर्डर केस में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, घर से बुलाकर सिर में मार दी थी 6 गोली

भैसवा के मांझी टोला, जगपुरा, हसनपुरा में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. जगपुरा में 800 से अधिक वोटर हैं. लेकिन इस गांव में आज तक नली गली, आवास एवं शौचालय की योजना का लाभ नहीं मिला है. जगपुरा में कीचड़ से सनी सड़कें हैं. गली-नली नहीं बनने से सड़कों पर नाले का पानी बहता है. इसके चलते सालों भर सड़क पर कीचड़ भरा रहता है. वही हाल हसनपुरा का है. यहां भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

देखें रिपोर्ट

भैसवा गांव में मुखिया के घर के पीछे मांझी टोला का हाल भी कमोबेश वही है. ऐसे में मतदाताओं में गुस्सा चरम पर है. जगपुरा गांव की रूबी देवी ने कहा की इस बार मुखिया को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. वहीं, भैसवा मांझी टोला के लोगों ने कहा की इस बार नकारा लोगों को हटायेंगे.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में आधी आबादी का दिख रहा दम, वोट डालने से लेकर चुनावी आखड़े में ठोक रही हैं ताल

आदर्श पंचायत भैसवां में कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. जिसको लेकर मतदाताओं में गुस्सा चरम पर है. उनका कहना है कि नकारा नेताओं को इस बार वोट की चोट से सबक सिखायेंगे. उन्होंने आवास योजना और शौचालय योजना में पैसा लेकर लाभ देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: लालू के फुलवरिया के बाद अब हथुआ से पंचायत चुनाव में मुन्ना किन्नर, कहा- 'बहुत काम किया.. आगे भी करेंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details