पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर गहमागहमी है. कई चरण के मतदान हो चुके हैं. कुछ चरण अभी बाकी हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने कुछ पंचायतों के विकास का लेखा-जोखा लोगों के सामने रखने का निर्णय लिया. इसी क्रम में मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये.
ये भी पढ़ें: निर्भय सिंह मर्डर केस में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, घर से बुलाकर सिर में मार दी थी 6 गोली
भैसवा के मांझी टोला, जगपुरा, हसनपुरा में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. जगपुरा में 800 से अधिक वोटर हैं. लेकिन इस गांव में आज तक नली गली, आवास एवं शौचालय की योजना का लाभ नहीं मिला है. जगपुरा में कीचड़ से सनी सड़कें हैं. गली-नली नहीं बनने से सड़कों पर नाले का पानी बहता है. इसके चलते सालों भर सड़क पर कीचड़ भरा रहता है. वही हाल हसनपुरा का है. यहां भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.