बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा, नीतीश से लेकर तेजस्वी तक ने दी बधाई - Siwan Sadar MLA Avadh Bihari Chaudhary

पूर्व मंत्री व लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं. वोटिंग के जरिए उन्होंने अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक ने उन्हें बधाई दी.

Vijay Sinha
Vijay Sinha

By

Published : Nov 25, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 2:26 PM IST

पटना: विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर आज चुनाव हुआ. एनडीए की तरफ से पूर्व मंत्री व लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा चुनावी मैदान में थे. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से सीवान सदर से विधायक अवध बिहारी चौधरी ताल ठोक रहे थे. विजय सिन्हा की जीत हुई. वह अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए गए. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा की.

विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा करते प्रोटेम स्पीकर.

विपक्ष ने किया हंगामा

विजय सिन्हा पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि विरोध में 114 वोट पड़े. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री मुकेश सहनी और अशोक चौधरी सदन में उपस्थित थे. इसको लेकर विरोधियों ने जमकर हंगामा किया. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी के समक्ष आकर विपक्ष के विधायक हंमागा करने लगे.

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा.

सदन को करना पड़ा स्थगित

इस हंगामे को लेकर 5 मिनट तक के लिए सदन को स्थगित भी करना पड़ा. हालांकि इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. दोनों पक्ष के वोटों की गिनती हुई और इसके बाद विजय सिन्हा को विजयी घोषित किया गया.

विजय सिन्हा बिहार विधानसभा के बने नए अध्यक्ष:-

  • विजय सिन्हा को सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव अध्यक्ष के आसन तक ले गए
  • सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , रेणु देवी ने बधाई दी.
    उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद.
  • मंत्री विजय चौधरी ने भी बधाई दी.
    उपमुख्यमंत्री रेणू देवी.
  • तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुई कहा कि अध्यक्ष का पद चुनौती भरा है.
    तेजस्वी यादव का बयान.
  • कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने भी बधाई दी.
Last Updated : Nov 25, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details