पटना:जेपी विश्वविद्यालय (JP University) में जेपी का पाठ्यक्रम (JP Course) हटाने का मामला तूल पकड़ रहा है. विपक्ष भी हमलावर है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने राज्यपाल (Governor) से भी इस मामले को लेकर मुलाकात की है. आज जदयू कार्यालय (JDU Office) में जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे विजय चौधरी ने कहा कि सरकार (Government) को जब से ये पता चला है हम लोग इसे फिर से पाठ्यक्रम (Syllabus) में शामिल कराने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- जेपी और लोहिया के विचारों को पाठ्यक्रम से बाहर करना अनुचित
राज्यपाल से भी मुलाकात की है और उनके तरफ से अनुकूल आश्वासन भी मिला है. विजय चौधरी ने कहा कि इस तरह से जेपी और लोहिया को पाठ्यक्रम से निकालने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता है. जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा पीजी के पॉलिटिकल साइंस में जेपी और लोहिया से संबंधित पाठ्यक्रम को हटाया गया है.
'जैसे ही हम लोगों के संज्ञान में यह मामला आया मुख्यमंत्री और हम लोग लगातार इस को लेकर गंभीर हैं. राज्यपाल से भी मुलाकात हुई है और उन्होंने इसको लेकर आश्वासन भी दिया है. हम लोगों का मानना है और बिहार के लोगों का भी मानना है कि बिना जेपी और लोहिया के पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई पूरी हो ही नहीं सकती है.': विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री