पटना:डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती (137th Birth Anniversary of Dr Rajendra Prasad) पर मेधा दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुक्रवार को ज्ञान भवन में यह कार्यक्रम आयोजित था. मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में राजनेताओं को चुनने के लिए चारित्रिक योग्यता सर्वोपरि है. इस बयान को हाल ही में बिहार विधान परिषद के बाहर दो नेताओं के बीच हुए तू-तू मैं-मैं को संदर्भ में रख कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती, सीएम नीतीश कुमार ने किया नमन
'देश में संविधान के निर्माण की जिनकी जिम्मेदारी है उनके चुनाव के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं है जबकि संविधान का क्रियान्वयन करने वाली कार्यपालिका और संविधान की व्याख्या करने वाली न्यायपालिका के चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की हुई है. संविधान निर्माण के क्रम में संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद से संविधान सभा के सदस्यों ने पूछा कि संविधान की व्याख्या करने वाले और संविधान के क्रियान्वयन करने वालों के लिए शैक्षणिक योग्यता है, जबकि संविधान निर्माण करने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं है, ऐसा क्यों? इस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जो जवाब दिया वह आज भी शतप्रतिशत प्रासंगिक है.'-विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री