पटना: बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार (Janak Ram OSD Mrityunjay Kumar) स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी (Special Vigilance Team Raids) में धन कुबरे निकला है. छापेमारी में अधिकारी द्वारा एक करोड़ 73 लाख 4922 रुपये की संपत्ति अवैध तरीके अर्जित करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है. विजिलेंस की टीम ने मंत्री जनक राम के ओएसडी के भाई और OSD की महिला मित्र के घरों पर की थी. इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पति बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़े: देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल
निगरानी विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार वैध आय के स्रोत से काफी अधिक धन-अर्जन कर उसने स्वयं, अपने भाई धनंजय कुमार तथा महिला मित्र रत्ना चटर्जी के नाम पटना एवं अन्य स्थानों पर जमीन, फ्लैट, सिलीगुड़ी में दुकान आदि बनाया है. उन्होंने परिजनों और मित्रों तथा अन्य के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाने का भी प्रयास किया है. पटना, कटिहार तथा अररिया में छापेमारी की गयी.
मृत्युंजय कुमार की पत्नी का नाम आरती मृदुभाषी था जिनसे उनका तलाक का मुकदमा चल रहा था. इसी बीच 2013 में उनकी पत्नी की मौत हो गई. मृत्युंजय कुमार की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से लगभग 6 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. जांच के दौरान पाया गया कि अभियुक्त के खाते से मोटी रकम का लेन-देन हुआ है. ओएसडी मृत्युंजय कुमार की महिला मित्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद से बर्खास्त हो चुकी हैं.
दरअसल, रत्ना चटर्जी रिश्वत लेते हुए ठाकुरगंज से रंगे हाथ गिरफ्तार हुई थीं. इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया था. वर्तमान में वह धनंजय कुमार के घर के पास अपना नया मकान बनवा रही हैं. तलाशी के दौरान सिलीगुड़ी में एक फ्लैट होने का प्रमाण मिला है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये है. कटिहार के एक फ्लैट में तीन लाख के गोल्ड बिस्कुट के साथ कई अश्लील सामग्री की बरामदगी हुई है.