बिहार

bihar

ETV Bharat / city

धनकुबेर निकला मुजफ्फरपुर का DTO, छापे में सोने के बिस्किट बरामद, कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुजफ्फरपुर डीटीओ के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर विजिलेंस एक साथ छापेमारी कर रही है. यहां जानें पल-पल के अपडेट्स...

मुजफ्फरपुर DTO के आवास पर विजिलेंस का छापा
मुजफ्फरपुर DTO के आवास पर विजिलेंस का छापा

By

Published : Jun 24, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:39 PM IST

पटनाःमुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी (Muzaffarpur DTO) रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी (RMS Colony) स्थित कश्यप सुमन पैलेस (Suman Suman Palace) के बी ब्लॉक (B-Block) के फ्लैट नंबर-106 और मुजफ्फरपुर आवास परआय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी चल रही है. निगरानी (Vigilance) की टीम एक साथ दोनों आवास पर छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति के मामलों में 9 अधिकारियों पर एसीबी का छापा; सोना, नकदी जब्त

छापेमारी में क्या-क्या मिला?
निगरानी विभाग ने 48 लाख रुपये कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही डीटीओ साहब के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी उनसे मांगी गई है. बता दें कि रजनीश लाल छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

देखें वीडियो

"रजनीश लाल के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की मिली गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी विभाग कार्रवाई कर रही है. उनके पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी."-अंजनी कुमार, डीएसपी, निगरानी विभाग

छापेमारी करते अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय में निगरानी विभाग ने मारा छापा, कई घंटों तक चली RAID

आय से अधिक संपत्ति जब्त करने का आरोप
निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम डीटीओ के दोनों आवास पर छापेमारी कर रही है. परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना विजिलेंस को मिली थी. जिसके बाद विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ उनके दोनों आवास पर छापेमारी चल रही है.

बरामद कैश और ज्वेलरी
Last Updated : Jun 24, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details