पटनाः बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर निगरानी विभाग की इन दिनों लगातार छापेमारी जारी है. इसी क्रम में निगरानी विभाग की विशेष टीमने आय से अधिक संपत्ति मामले में मोतिहारी में तैनात भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के तीन ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Raid At Motihari Executive Engineer Madhukant Mandal) की है. निगरानी विभाग की विशेष टीम पटना, मोतिहारी और भागलपुर में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान नकद, जमीन, फ्लैट, जेवरात सहित निवेश के कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
ये भी पढ़ें-छपरा में JE शंभूनाथ सिंह के 14 ठिकानों पर विजिलेंस डिपार्टमेंट की एक साथ छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोपः बता दें कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल खिलाफ निगरानी विभाग को सबूत मिला था कि इन्होंने आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखा है. इसके बाद निगरानी थाना में मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर इनके ठिकानों पर विशेष टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग की विशेष टीम की ओर से बताया जा रहा है कि पटना और भागलपुर में मधुकांत मंडल का घर बंद था. निगरानी विभाग की टीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बंद घरों का ताला खुलवाकर जांच कर रही है.