पटनाः बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पतालहर बार की तरह इस बार भीस्वास्थ्य व्यवस्था के लिए कम और किसी और कारण को लेकर ज्यादा चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. पटना के पीएमसीएच का एक वीडियो तेजी से इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में पीएमसीएच का एक कर्मचारी मृतक के पिरजनों से पोस्टमार्टमकरने के लिए पैसे की उगाही करते हुए दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंःबिहारः अंतिम संस्कार को बना डाला कारोबार, दलालों ने निकाला अर्थी का पैकेज
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो पटना के पीएमसीएच का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर खड़ा हैं और मृतकों को परिजनों से पोस्टमार्टम को लेकर बात कर रहा है. परिजन पांच सौ के कई नोट गिन रहे होते हैं और साथ में उससे कहते हैं कि पोस्टमार्टम का पैसा तो नहीं लगता है? इसपर कथित कर्मचारी कहता है कि नहीं लगता है, उपने तरफ से ही दू ना..
इसी दौरान परिजनों में से एक कहता है कि जो कर्मचारी होगा ना... साफ-सफाई करनेवाला.., इसी पर पीएमसीएच का कथित कर्मचारी कहता है कि जिसका ड्यूटी था, उसका ड्यूटी हो गया. वो बात को घुमाते हुए कहता है कि अब कफन वगैरा का काम परिवार के लोग करेंगे. परिजनों से पैसा लेने के बाद कथित कर्मचारी बातों में उलझने से बचने के लिए पेपर की बात कहकर दरवाजा बंद कर लेता है.
क्या है मामला?
वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि पटना के बीते दिनों सोनपुर दीघा जेपी सेतु के पास एक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें मिर्जापुर के दूध कारोबारी 50 वर्षीय रामपुकार राय की मौत हो गई. हादसे के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच लाया गया. जहां परिजनों का आरोप है कि पीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मी ने शव के पोस्टमार्टम के लिए ₹3500 की मांग की. परिजन उससे कहते हैं कि वे काफी गरीब हैं और पैसा देने में सक्षम नहीं हैं. जिसके बाद कर्मचारी कहता है कि कागज पत्तर भी बनाना होता है. कर्मचारी ₹2500 देने के बाद ही पोस्टमार्टम करने के लिए जाता है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार सरकार के दावों की खुली पोल, बारिश होते ही अस्पताल हुए 'पानी-पानी'
खड़े होते हैं कई सवाल?
कोरोना काल में पटना के पीएमसीएच से लगातार कुव्यवस्था की खबरें सामने आ रहा हैं. वायरल वीडियो इसी का प्रमाण है. यह वीडियो दिखाता है कि किस तरह से पीएमसीएच में परिजनों से उगाही करने का काम जारी है. वहीं, वीडियों में शख्स जो कथित कर्मचारी है और परिजनों से पैसे ले रहा है, वो कहता है कि जिसका ड्यूटी था, उसका ड्यूटी हो गया.. ऐसे में सवाल उठता है कि जब पोस्टमार्टम करनेवाले की ड्यूटी ओवर हो चुकी है तो कथित कर्मचारी कौन है? क्या कोई भी पीएमसाएच के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारी बनकर पहुंच जाता है? परिजनों से पेसै की उगाही का खेल खेला जाता है?
नोट- ईटीवी भारत/बिहार वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.