पटना: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागु चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना की मेयर सीता साहू सहित मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. वेंकैया नायडू पटना में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसकी शुरूआत वह पटना विश्वविद्यालय से करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने किया स्वागत उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना में सवा छह घंटे रहेंगे. इस बीच वह निम्नलिखित कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा:
⦁ वेंकैया नायडू 11:10 पर पटना एयरपोर्ट आएंगे.
⦁ यहां उतरने के बाद सीधे 11:30 बजे पटना विश्वविद्यालय स्थित लाइब्रेरी पहुंचेंगे. यहां वह पुरातत्व से संबंधित पुस्तकों को देखेंगे.
⦁ इसके बाद 11:50 बजे साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
⦁ 2:45 बजे वेंकैया नायडू लोहिया नगर में सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.
⦁ इसके बाद यहां से 3:15 बजे निकलकर गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
⦁ फिर यहां से शाम 5:25 बजे वह वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
कई कार्यक्रमों लेंगे हिस्सा प्रशासन सतर्क
बता दें कि उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन के तरफ से एयरपोर्ट से लेकर पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम स्थल तक कार्केट रिहर्सल किया गया. इस पूर्वाभ्यास में पटना के जिलाधिकारी, एसएससी सहित कई पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.
ट्रैफिक रूट में बदलाव
वहीं, उप राष्ट्रपति के पटना दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट में भी कई बदलाव किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान सुबह नौ बजे से शाम पांच तक तीनों जगह पर रूट डायवर्जन किया है. साथ ही सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कारगिल चौक से गायघाट तक व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे सामान्य वाहन
अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से पूर्व में सिर्फ निजी वाहनों, पासधारकों, चिकित्सक, एंबुलेंस और अग्निशमन वाहनों को जाने दिया जाएगा. जबकि सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सामान्य वाहन उक्त अवधि में कारगिल चौक से दाहिने मुड़कर बाकरगंज, रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड से भट्टाचार्या चौराहा, नाला रोड, कदमकुआं के रास्ते गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इन मार्गों पर मोड़ दी जाएंगी गाड़ियां
वहीं, गायघाट, पटना सिटी से अशोक राजपथ में आने वाली गाड़ियां गांधी चौक से बाएं मुड़कर निचली रोड होते हुए भिखना पहाड़ी, मछुआ टोली, बारीपथ की ओर जाएंगे और आगे बढ़कर ये वाहन रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड होते हुए पुराने बाईपास की ओर जा सकती है. पूर्व की ओर से आने वाले पासधारकों की गाड़ियां गांधी चौक से पहले एससीआरटी की बिल्डिंग परिसर में पार्क की जाएंगी और वहां से पैदल पथ होते हुए समारोहस्थल तक जाएंगी.
पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वाहन के ठहराव पर रहेगी रोक
आज सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पटना हवाई अड्डे से लेकर साइंस कॉलेज तक वाया पटेल गोलंबर, राजेंद्र चौक, राजधानी वाटिका, नवीन सचिवालय मोड़ से डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक, अशोक राजपथ में एनआइटी मोड़ तक वाहन के ठहराव पर रोक लगा दी गई है.