बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंत्री मुकेश सहनी के आश्वासन के बाद वेटनरी कॉलेज के छात्रों का हड़ताल खत्म, फेलोशिप समेत कई मांगों को लेकर था आंदोलन - etv bharat

इंटर्नशिप भत्ता और स्नातकोत्तर फेलोशिप की मांगों को लेकर बिहार वेटनरी कॉलेज के छात्रों का हड़लात खत्म हो गया. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

वेटनरी कॉलेज के छात्रों का हड़ताल खत्म
वेटनरी कॉलेज के छात्रों का हड़ताल खत्म

By

Published : Dec 25, 2021, 12:06 AM IST

पटना:इंटर्नशिप भत्ता और स्नातकोत्तर फेलोशिप की मांग को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे वेटरनरी कॉलेज के छात्रों का आंदोलन शुक्रवार को खत्म हो (Veterinary College Students Strike Ends) गया है. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना हड़ताल समाप्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें : महज 3000 पशु चिकित्सकों के भरोसे बिहार, ऐसे में कैसे होगी 'पशु क्रांति' ?

बता दें कि इंटर्नशिप भत्ता और स्नातकोत्तर फेलोशिप को मेडिकल, यूनानी और होमियोपैथी के विद्यार्थियों के समकक्ष करने के लिए विद्यार्थी गुरुवार से पठन-पाठन और क्लीनिक के कार्यो को बंद कर बेमियादी हड़ताल पर थे. वर्तमान में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस के छात्रों को पांच हजार इंटर्नशिप भत्ता और स्नातकोत्तर फेलोशिप के तौर पर 1800 रुपया महीने का दिया जाता है.

मुकेश सहनी, पशुपालन मंत्री

दरअसल, ये मामला जब मंत्री मुकेश सहनी के संज्ञान में आया तो उन्होंने विद्यार्थियों के एक दल को शुक्रवार को विमर्श हेतु बुलाया. छात्रों के नहीं आने पर देर शाम मुकेश सहनी खुद उनके पास पहुंचे और प्रदर्शन स्थल पर विद्यार्थियों को संबोधित किया. उनकी समस्याओं को जाना. छात्रों की मांग को जायज बताते हुए उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जनवरी तक इस समस्या का पूर्ण समाधान कर लिया जाएगा. जिसके बाद छात्रों ने अपना हड़ताल वापस लिया.

इस दौरान पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मैं इस विभाग के छात्र और कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं होने दूंगा. हमारी सरकार बिहार वेटनरी कॉलेज के लिए 950 करोड़ रुपये अलग से दे रही है. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने मंत्री का आभार प्रकट करते हुए इस दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी. मौके पर डीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. जे.के.प्रसाद, निदेशक अनुसन्धान डॉ. रविन्द्र कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एके ठाकुर आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : ठंड से ठिठुरने लगे जानवर, डॉक्टरों ने कहा- इस वक्त ज्यादा केयर की है जरूरत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details