बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजभवन में उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन, सब्जियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ - gourd

पटना के राजभवन में उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कद्दू , ओल और मूली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

patna
patna

By

Published : Feb 16, 2020, 6:29 PM IST

पटना: राजभवन में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित किया गया. इसमें फूलों और सब्जियों के कई उत्पाद लोगों के आकर्षण के केंद्र रहा. प्रदर्शनी में कद्दू के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. बड़ी संख्या में लोग मेडिसिनल प्लांट लेकर यहां पहुंचे थे.

कद्दू के साथ पुलिसकर्मियों ने भी ली सेल्फी
राजभवन में लगाए गए उद्यान प्रदर्शनी में कद्दू की लंबाई, बड़े आकार के कुम्हड़ा, ओल, मूली की खूब चर्चा हुई. आम आदमी के साथ-साथ पुलिस वालों ने भी खूब सेल्फी लिया. कद्दू के साथ सेल्फी लेते पुलिसकर्मी ने कहा कि इस तरह का कद्दू पहले कभी उन्होंने नहीं देखा था.

प्रदर्शनी में लगाए गए कद्दू

आलू और सीवान का खस
नालंदा से कोहरा लेकर पहुंचे एक किसान ने बताया कि उनका कोहरा 23 किलो का है. इसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला है. वहीं, उद्यान प्रदर्शनी में मेडिसिनल प्लांट लेकर पहुंचे सीवान के किसान ने कहा कि गेहूं, चावल से 8 गुना अधिक खस की खेती में आमदनी होती है. उन्होंने बताया कि खस की खेती देखने मुख्यमंत्री भी उनके घर आ चुके हैं.

कद्दू के साथ फोटो खिंचवाता पुलिसकर्मी

उद्यान प्रदर्शनी में महिलाएं भी अधिक संख्या में पहुंची. महिलाओं ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से किसानों को बहुत लाभ मिलता है. उन्हें अपने उत्पाद को ब्रांडिंग करने का मौका इससे मिल जाता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

किसानों को दिया गया पुरस्कार
कृषि विश्वविद्यालय की मदद से उद्यान प्रदर्शनी राजभवन में लगातार दूसरे साल लगाई गई. इसमें अच्छे उत्पाद वाले किसानों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details