बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सब्जी, राशन और फलों के भाव, देखिए लिस्ट - fruits

जानिए राजधानी पटना में आज क्या है सब्जी, राशन और फलों के भाव

market price
market price

By

Published : May 30, 2020, 1:32 PM IST

एक नजर सब्जियों के दाम पर

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
आलू 22 रुपये
बैगन 30 रुपये
परवल 30 रुपये
कटहल 35 रुपये
नेनुआ 20 रुपये
कुंदुरी 20 रुपये
मूली 25 रुपये
बिन्स 35 रुपये
हरा मिर्च 60 रुपये
अदरक 100 रुपये
लहसुन 80 रुपये
चुकुन्दर 10 रुपये
लाल साग 15 रुपये
पालक साग 15 रुपये
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
फूलगोभी 25 रुपये पीस
बंधागोभी 20 रुपये
करेला 25 रुपये
टमाटर 30 रुपये
प्याज 16 रुपये
अरबी 40 रुपये
शिमला मिर्च 60 रुपये
कद्दू 10 रुपये
भिंडी 20 रुपये
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
धनिया पत्ता 100 रुपये
सेम 25 रुपये
कच्चा आम 20 रुपये
कच्चा केला 20 रुपये
हरा मटर 60 रुपये

एक नजर फलों के दाम पर

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
आम 100 रुपये
सेव 100 रुपये
अनार 70 रुपये
अंगूर 60 रुपये
खीरा 15 रुपये
संतरा 50 रुपये
तरबूज 20 रुपये
खरबूज 20 रुपये
केला 20 से 35 रुपये प्रति दर्जन
लीची 100 रुपये
फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
ककड़ी 10 रुपये
अनानस 60 रुपये
अमरूद 50 रुपये
मौसमी 60 रुपये
पपीता 25 रुपये

एक नजर अनाजों के दाम पर

अनाज के नाम दाम (प्रति किलो)
चावल 26 से 36 रुपये
गेंहू 18 रुपये
आटा 22 रुपये
सोयाबीन 110 रुपये
सोयाबीन रिफाइन तेल 105 रुपये
सरसों तेल 100 रुपये
मसूर दाल 75 रुपये
मैदा 25 रुपये
बेसन 90 रुपये
अनाज के नाम दाम (प्रति किलो)
सत्तू 120 रुपये
मूंग दाल 100 रुपये
अरहर दाल 80 रुपये
खेसारी दाल 55 रुपये
चीनी 38 रुपये
चना दाल 60 रुपये
खड़ा मूंग 100 रुपये
चना 50 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details