पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के ग्रामीण इलाके में तकरीबन हजारों साल से लगने वाले महाशिवरात्रिके पर्व पर वीर मेला लगता (Veer Fair is Held on Festival of Mahashivratri) है. जहां संतान सुख की प्राप्ति के लिए आज भी बछड़े का कान काटकर छोड़ने की परंपरा है, जो अभी भी चली आ रही है. इसे आस्था कहे या अंधविश्वास लेकिन तकरीबन 2 हजार सालों से यह परंपरा आज भी चली आ रही है. बिहार के कोने-कोने से लोग संतान सुख की प्राप्ति के लिए मन्नतें मांगने के लिए वीर ओरियारा मेले में आते हैं. अपनी-अपनी मुराद पूरी होने के लिए मन्नत मांगते हैं.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2022: बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार
आस्था या अंधविश्वास: महाशिवरात्रि पर्व के बाद आज दूसरे दिन अमावस्या है और आज के दिन कहा जाता है कि भगवान भोले से जो भी मन्नत मांगी जाती है. वह पूरी होती है. ऐसे में बिहार के कोने-कोने से धनरूआ स्थित वीर में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले में श्रद्धालु आते हैं. मन्नत मांगते है. हजारों लोग वैसे आते हैं जिनकी मन्नते पूरी हो गई होती है. वह मुंडन कराने आते हैं.
'2000 सालों से चली आ रही है परंपरा':'तकरीबन 2000 सालों से यह परंपरा चलती आ रही है. जिस किसी श्रद्धालु को संतान सुख की प्राप्ति की मुराद पूरी करनी होती है. वह अपने साथ एक भैंस या गाय के बछड़े को लाते हैं. पूरे विधि विधान के साथ पूरा पूजा करते हुए उनका कान काट कर उन्हें छोड़ दिया जाता है. कई श्रद्धालु बकरी लेकर आते हैं. उनकी बलि देते हैं. यह परंपरा 2000 सालों से चली आ रही है.'- सुरेंद्र पांडेय, पुजारी