पटना: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही(Former Minister Veena Shahi) की बेटी विदिशा ने एक महिला आईएएस के पति पर गाड़ी में टक्कर मारने और उसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता मामले में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच कर रही है. शास्त्रीनगर थाने (Shastrinagar Police Station) की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच विदिशा की ओर से जारी वीडियो के जबाव में महिला आईएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार (डीजीएम, भारत सरकार) ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. समीर कुमार ने अभद्रता के आरोप को खारिज किया है.
इन्हें भी पढ़ें- 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'
ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम राजधानी पटना (Patna) के शिवपुरी में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. मामला शास्त्रीनगर थाना पहुंच गया. जहां एक पक्ष से जुड़ी वैशाली होंडा शोरूम की मालिक विदिशा शाही और उनके पति हरषेंद्र कुमार ने दूसरे पक्ष के महिला आइएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार, उनके स्टाफ और बॉडीगार्ड पर धक्का-मुक्की, मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है. गुरुवार को अपना पक्ष रखते हुए महिला कमिश्नर पूनम के पति ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.