पटना:एक तरफ जहां त्योहारों का मौसम चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी की है. अब सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक (Vaccine From 9 AM To 9 PM) ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का टीका लगेगा. राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल (Referral Hospital Bihta) सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को पटना जिला प्रशासन एवं केयर इंडिया संस्थान के सहयोग से नाइन टू नाइन, कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
इसके लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया, जिसका शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार एवं केयर इंडिया संस्थान के प्रखंड मैनेजर मंगलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शुभारंभ होने के बाद सबसे पहले प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार एवं तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला प्रशासन के तरफ से बनाये गए, सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खिंचवाई. उसके बाद लोगों को टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार में हाल-ए-वैक्सीनेशन: मौत के 5 महीने बाद भी पड़ गया वैक्सीन का दूसरा डोज !
वहीं इसकी शुरुआत होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब कोरोना का टीका लेने में कोई झंझट नहीं होगा. पहले तो काफी समय लग जाता था. लेकिन अब सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक का समय करने पर लोगों ने खुशी जताई है.
गौरतलब है कि प्रदेश में त्योहार के मौसम और वैक्सीनेशन केंद्रो पर टीका लेने को लेकर भीड़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन के तरफ से पूरे जिले में खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में अब 12 घंटे लगातार कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. कई जगह इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. वहीं बिहटा में पहली बार इसकी शुरुआत की गई है.
वहीं इस मौके पर बिहटा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि पटना जिला प्रशासन एवं केयर इंडिया संस्था के सहयोग से बिहटा रेफर अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोरोना टीकाकरण केंद्र की शुरुआत हुई है. इसकी शुरुआत होने से अब उन लोगों को काफी फायदा मिलेगा जिन्होंने व्यस्तता के अब तक टीका नहीं लगवाया है.
"बहुत से ऐसे लोग हैं जो सुबह के समय व्यस्त रहते हैं. इसके कारण अब भी कई लोगों वेक्सीन से वंचित हैं. अब सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक केंद्रों में टीका लगाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी."-डॉ कृष्ण कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बिहटा