पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे(Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि राज्य में इस बार चलाए गए सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीनों चक्रों में लक्ष्य से अधिक बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने में आशातीत सफलता मिली है. लक्ष्य से ज्यादा लाभुकों का टीकाकरण यह दर्शाता है कि विभाग के साथ समुदाय भी पूर्ण टीकाकरण को लेकर के संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के माध्यम से ही शिशुओं और गर्भवती महिलाओं में रुग्णता और कई रोगों की रोकथाम को लेकर विभाग का निरंतर प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बनेगा 500 बेड का मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने DM को जमीन खोजने के दिए निर्देश
'पूर्ण टीकाकरण को एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है और इस अभियान को गति देने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत राज्य में 873830 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है जबकि 839562 बच्चों को टीका कृत करने का लक्ष्य रखा गया था. इसी प्रकार इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 167911 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया जबकि 147904 गर्भवती महिलाओं को ही टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित था. इस तरह लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और महिलाओं को सघन इंद्रधनुष मिशन अभियान के तहत आच्छादित किया गया है.'- मंगल पांडे, बिहार स्वास्थ्य मंत्री
सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विभाग की ओर से इस अभियान को 3 चक्रों में चलाया गया जिसमें पहला चक्र 7 मार्च से 13 मार्च तक दूसरा चक्र 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक और तीसरा चक्र 2 मई से 13 मई के बीच चलाया गया. सभी चक्रों में लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हुआ. तीनों चक्रों के दौरान कुल 71823 टीकाकरण सत्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने की योजना थी जिसमें इस दौरान कुल 72072 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.