बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Corona Vaccination In Patna: स्वास्थ्यकर्मी, टीका और लोग भी मौजूद, फिर भी नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन.. - health workers and vaccination

राजधानी पटना के टीका केंद्रों पर कोवैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों के टीकाकरण में दिक्कत आ रही है. दरअसल वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी संसाधन मौजूद रहने के बावजदू लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. वहीं, 20 लोग नहीं जुटने पर लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही लौटना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन
पटना में नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन

By

Published : Dec 8, 2021, 7:35 AM IST

पटना :ओमीक्रॉन वेरिएंट आने के बाद वैक्सीनेशन (Omicron variant in Bihar) पर सरकार विशेष बल दे रही है. इसके बावजूद राजधानी पटना में वैक्सीनेशन सेंटर (Corona Vaccination In Bihar) पर लोग टीकाकरण का इंतजार कर लौट रहे हैं. दरअसल टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन और स्वास्थ्यकर्मी भी उपलब्ध हैं, फिर भी वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. राजधानी पटना के 24x7 वैक्सीनेशन को छोड़ दें, तो अन्य सभी वैक्सीनेशन सेंटर का (No vaccination even if vaccine is available) यही हाल है. यह समस्या सिर्फ कोवैक्सीन लेने वालों के साथ आ रही है.


इसे भी पढ़ें : Corona Vaccination : टीका लेकर पटना की काजल ने जीती स्कूटी, 8 घरों में आई स्मार्ट टीवी

दरअसल स्वास्थ्य विभाग के पास इन दिनों कोवैक्सीन की 20 डोज की वायल आ रही है. ऐसे में समस्या यह हो जा रही है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन लेने वाले एक साथ 20 लोग (Problems due to 20 vials of covaxin) एक साथ नहीं जुट पा रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन वैक्सीनेशन सेंटर से 12 से 15 लोगों को बिना वैक्सीन लिए सेंटर से लौटना पड़ रहा है. कोविशील्ड वैक्सीन का 10 डोज का वायल है. ऐसे में 8 से 10 लोग होते ही वायल खुल जा रहा है. वैक्सीनेशन हो जा रहा है, लेकिन कोवैक्सीन के लिए लोगों का इंतजार लंबा होता जा रहा है.

देखें वीडियो

राजधानी पटना के आयुर्वेद कॉलेज में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने के लिए मंगलवार को दिन के 3:30 बजे 8 लोग मौजूद रहे और सभी घंटों सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए बैठे रहे, लेकिन 4:00 बज गए, वैक्सीनेशन का समय खत्म हो गया और 20 लोग नहीं जुट पाए और सभी को बिना वैक्सीन लिए सेंटर से लौटना पड़ा. उसमें कुछ लोग ऐसे भी थे जो विगत 3 दिनों से वैक्सीन के इंतजार में सेंटर से लौट रहे हैं.

'करीब डेढ़ घंटे से वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची भी जमा है. लेकिन वैक्सीनेशन का अभी तक नंबर नहीं आया है. टीका के लिए इंतजार कर रहा हूं. अगर 20 लोग नहीं जुटेंगे तो आज भी लौटना पड़ेगा ':- अमृत, पटनावासी

इसे भी पढ़ें : 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

वहीं आयुष ने बताया कि 20 लोग नहीं जुटने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर से वह पिछले 2 दिनों से लौट जा रहे हैं. वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. जिससे काफी परेशान हैं. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्वास्थ्यकर्मी शहजाद ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में कोवैक्सीन का 20 डोज का वायल आ रहा है. जब 20 लोग एक साथ होते हैं तभी वायल खुलता है, नहीं तो वैक्सीन के डोज के बर्बाद होने की संभावना रहती है.

'पहले पांच डोज का वायल आता था और फिर बाद में 10 डोज का आने लगा था. फिलहाल अब सिर्फ 20 डोज का वायल आ रहा है. एक साथ काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में कम डोज का वायल अगर आता है तो लोगों को बिना वैक्सीन लिए निराश नहीं लौटना पड़ेगा.':- शहजाद, स्वास्थ्यकर्मी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details