पटना :ओमीक्रॉन वेरिएंट आने के बाद वैक्सीनेशन (Omicron variant in Bihar) पर सरकार विशेष बल दे रही है. इसके बावजूद राजधानी पटना में वैक्सीनेशन सेंटर (Corona Vaccination In Bihar) पर लोग टीकाकरण का इंतजार कर लौट रहे हैं. दरअसल टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन और स्वास्थ्यकर्मी भी उपलब्ध हैं, फिर भी वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. राजधानी पटना के 24x7 वैक्सीनेशन को छोड़ दें, तो अन्य सभी वैक्सीनेशन सेंटर का (No vaccination even if vaccine is available) यही हाल है. यह समस्या सिर्फ कोवैक्सीन लेने वालों के साथ आ रही है.
इसे भी पढ़ें : Corona Vaccination : टीका लेकर पटना की काजल ने जीती स्कूटी, 8 घरों में आई स्मार्ट टीवी
दरअसल स्वास्थ्य विभाग के पास इन दिनों कोवैक्सीन की 20 डोज की वायल आ रही है. ऐसे में समस्या यह हो जा रही है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन लेने वाले एक साथ 20 लोग (Problems due to 20 vials of covaxin) एक साथ नहीं जुट पा रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन वैक्सीनेशन सेंटर से 12 से 15 लोगों को बिना वैक्सीन लिए सेंटर से लौटना पड़ रहा है. कोविशील्ड वैक्सीन का 10 डोज का वायल है. ऐसे में 8 से 10 लोग होते ही वायल खुल जा रहा है. वैक्सीनेशन हो जा रहा है, लेकिन कोवैक्सीन के लिए लोगों का इंतजार लंबा होता जा रहा है.
राजधानी पटना के आयुर्वेद कॉलेज में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने के लिए मंगलवार को दिन के 3:30 बजे 8 लोग मौजूद रहे और सभी घंटों सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए बैठे रहे, लेकिन 4:00 बज गए, वैक्सीनेशन का समय खत्म हो गया और 20 लोग नहीं जुट पाए और सभी को बिना वैक्सीन लिए सेंटर से लौटना पड़ा. उसमें कुछ लोग ऐसे भी थे जो विगत 3 दिनों से वैक्सीन के इंतजार में सेंटर से लौट रहे हैं.