पटनाःकोरोना संक्रमण काल में भारतीय डाक विभाग की ओर से बंपर वैकेंसी निकाली है. बिहार और महाराष्ट्र में डाक विभाग ने ये वैकेंसियां निकाली हैं. इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों पर इच्छूक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंःमैट्रिक पास के लिए रेलवे में आई है बंपर वैकेंसी, 3,591 पदों के लिए 24 जून तक करें अप्लाई
कैसे करें आवेदन
जानकारी के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों को लेकर योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वे भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं. 4368 पदों पर मांगे गए आवेदनों को लेकर डाक विभाग की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
किसके लिए कितनी सीटें
डाक विभाग की ओर से जारीनोटिफिकेशन के अनुसार बिहार में ग्रामीण डाक सेवक के कुल पदों की संख्या 1940 है. इसमें अनरिजर्व कैटेगरी के 903, ईडब्ल्यूएस के 146, ओबीसी के 510, एससी के 294, एसटी के 45 और दिव्यांग कैटेगरी के 42 पद हैं. वहीं महाराष्ट्र में कुल पदों की संख्या 2428 है. जिनमें अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 1105, एससी के 191, ईडब्ल्यूएस के 146, एसटी के 244, ओबीसी के 565 और दिव्यांगों के लिए 77 पद रिक्त हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिएन्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 27 अप्रैल 2021 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
योग्यता
इन पदों के लिए वे लोग ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो. 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी. ये भी जरूरी है 10वीं तक उम्मीदवार ने स्थानीय भाषा पढ़ी हो. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी
टेक्निकल योग्यता
डाक विभाग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास टेक्निकल योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी.
आवेदन शुल्क
डाक विभाग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेटों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क ई-चालान या नजदीकी हेड पोस्ट ऑफिस के जरिए जमा किया जा सकता है.