बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गर्भाशय घोटाले में Patna HC ने की सुनवाई, सीबीआई को पार्टी बनाने का दिया आदेश - गर्भाशय घोटाले की सुनवाई

पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को गर्भाशय घोटाले की सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को पार्टी बनाने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Patna High Court File Photo
Patna High Court File Photo

By

Published : Jul 8, 2022, 9:18 PM IST

पटनाः बिहार में गर्भाशय घोटाले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई (Uterus scam hearing in Patna High Court) करते हुए सीबीआई को पार्टी बनाने का आदेश दिया है. जस्टिस अश्विनि कुमार सिंह और डॉ अंशुमान की खंडपीठ ने वेटरन फोरम द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस मामलें की जांच सीबीआई से कराई जा सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई 11जुलाई 2022 को होगी.

पढ़ें-पटना के राजीव नगर में 'ऑपरेशन बुलडोजर' पर HC ने जतायी गहरी नाराजगी, 14 जुलाई तक जारी रहेगी रोक


बीमा का लाभ लेने के चक्कर में महिला-पुरुषों का किया गया ऑपरेशनःयाचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि सबसे पहले ये मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष 2012 में लाया गया था. 2017 में पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका वेटरन फोरम ने दायर किया गया था. इसमें ये आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (National Health Insurance Scheme) का गलत लाभ उठाने के लिए बिहार के विभिन्न अस्पतालों/डॉक्टरों ने बड़ी तादाद में बगैर महिलाओं की सहमति के ऑपरेशन कर गर्भाशय निकाल दिया. बीमा की राशि लेने के चक्कर में दर्जनों पुरुषों का भी आपरेशन कर दिया गया.

2012 में मामले पर हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञानःइस मामला के खुलासा होने के बाद मानवाधिकार आयोग ने 30 अगस्त 2012 को स्वयं संज्ञान लिया था. आयोग ने 2015 में राज्य सरकार व अनुसन्धान एजेंसी को विस्तृत जानकारी देने को कहा था. इसमें कितने ऑपरेशन किये गए और कितनी महिलाओं की उनकी सहमति के बगैर उनके गर्भाशय निकाल दिये गए और उनकी उम्र कितनी थी. पीड़ितों को दिए गए मुआवजे का भी ब्यौरा मांगा गया था. लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. मानवाधिकार आयोग और पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी क्षतिपूर्ति नहीं दिया गया है. साथ ही सार्वजनिक धन के वापसी के लिए भी अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें-पटना मुख्य नहर बांध और चार्ट भूमि पर अतिक्रमण को लेकर HC में सुनवाई टली

ABOUT THE AUTHOR

...view details