बिहार

bihar

प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का कोरोना से निधन, रूबन हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

By

Published : May 22, 2021, 3:18 PM IST

Updated : May 22, 2021, 3:54 PM IST

पटना के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का कोरोना से निधन हो गया. वे कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, और राजधानी के रूबन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.

डॉ. केके कंठ का निधन
डॉ. केके कंठ का निधन

पटनाःकोरोना संक्रमण की चपेट में आने से प्रसिद्धि यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का निधन हो गया. वे कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, और राजधानी के रूबन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन लोगों की जान बचाने वाले डॉ. केके कंठ को भी कोरोना ने लील लिया.

इसे भी पढ़ेंः टीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम निदेशक

इधर बिहार में बीते 24 घंटे में 5154 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49,311 हो गई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं तीसरी लहर की तैयारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां मुकम्मल करने में जुटा है.

Last Updated : May 22, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details