पटनाःकोरोना संक्रमण की चपेट में आने से प्रसिद्धि यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का निधन हो गया. वे कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, और राजधानी के रूबन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन लोगों की जान बचाने वाले डॉ. केके कंठ को भी कोरोना ने लील लिया.
प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का कोरोना से निधन, रूबन हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज - प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ
पटना के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का कोरोना से निधन हो गया. वे कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, और राजधानी के रूबन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.
इसे भी पढ़ेंः टीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम निदेशक
इधर बिहार में बीते 24 घंटे में 5154 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49,311 हो गई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं तीसरी लहर की तैयारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां मुकम्मल करने में जुटा है.